BJP की ट्रैक्टर रैली में बोले कृषि मंत्री- 'PM मोदी से खुश हैं देश के किसान'

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 5:30 PM IST

अमरेंद्र प्रताप सिंह

बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Agriculture Minister Amarendra Pratap Singh) ने कहा कि देश के किसानों की तरक्की के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं. जिस वजह से आज किसान केंद्र की एनडीए (NDA) सरकार से काफी खुश है. लोग पीएम की तारीफ कर रहे हैं.

बेतिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 71वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) में 71 ट्रैक्टरों की रैली निकाली गई. बेतिया (Bettiah) में रैली की अगुवाई करते हुए कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Agriculture Minister Amarendra Pratap Singh) ने दावा किया है कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में कई अहम फैसले लिए हैं.

ये भी पढ़ें: बोले नित्यानंद- 'मोदी सरकार ने किसानों के लिए इतना काम किया, जितना कभी नहीं हुआ'

बीजेपी किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) की ओर से आयोजित यह ट्रैक्टर रैली बेतिया के शहीद पार्क से निकली, जो शहर भ्रमण करते हुए बेलदारी तक गई. जहां कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने 71 किसानों और जवानों को सम्मानित किया.

देखें रिपोर्ट

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है. लिहाजा उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में हमने ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि देश के किसानों के साथ प्रधानमंत्री खड़े हैं. केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं.

ये भी पढ़ें: कृषि यंत्रों की मरम्मती के लिए आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत, मंत्री ने कहा- किसानों को होगा फायदा

कृषि मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है. देश के किसान गांव में रहते हैं. पूर्ववर्ती सरकार किसानों की चिंता नहीं करती थी, लेकिन आज मोदी सरकार किसानों के हित में कई काम कर रही है. किसानों के हितकारी कोई योजना देश में चल रही है, जिससे किसान खुश हैं.

इस ट्रैक्टर रैली में कृषि मंत्री के साथ राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राणा दिलीप सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पायल गुप्ता, रवि सिंह और केशव राज सिंह सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे. शहीद पार्क में पौधारोपण भी किया गया. वहीं, रैली के दौरान रास्ते में गौशाला के सामने स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कृषि मंत्री ने माल्यार्पण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.