VIDEO: जमीन विवाद में दबंगों ने जमकर लहराए हथियार, SC-ST थाने में केस दर्ज

author img

By

Published : May 5, 2022, 5:23 PM IST

वैशाली में जमीन विवाद में हथियार लहराने का वीडियो

वैशाली में दबंगों द्वारा जमीन विवाद में हथियार लहराने का वीडियो वायरल (Waving arms in Land Dispute in Vaishali) हो रहा है. वायरल वीडियो में सरेआम पिस्टल पकड़े हुए दबंग दिखाई दे रहे हैं. मामले को लेकर एससी एसटी थाने में केस दर्ज कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली: बिहार के वैशाली में जमीन विवाद में हथियार लहराने का वीडियो तेजी से वायरल (Vaishali Video goes viral) हो रहा है. जिले के करताहां में दबंगों ने जमीन विवाद में जमकर हथियार लहराए. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरह खुलेआम जबंग हथियार लहरा रहे हैं और मारपीट की जा रही है. दरअसल, यह पूरा मामला वैशाली का करताहा थाना क्षेत्र (Karataha police station of Vaishali) के घटारो गांव का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: नालंदा में भू-माफिया और ग्रामीणों के बीच गोलीबारी, हथियार के बल पर की गई जमीन की घेराबंदी

मकान निर्माण के दौरान हुआ विवाद: घटारो गांव की रहने वाली दलित महिला सुनीता देवी का उसके पड़ोसी अमन और अविनाश के साथ जमीन को लेकर विवाद था. इसी विवाद को लेकर 11 अप्रैल को मकान निर्माण के दौरान दोनों आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया. इनके साथ स्थानीय दबंग नागार्जुन साह पिस्टल लहराने लगा और परिवार वालों के साथ सभी ने मिलकर मारपीट की. जिसमें महिला समेत घर के कुछ लोग घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया.

हाजीपुर SC ST थाने में केस दर्ज: बाद में पीड़ित महिला ने हाजीपुर एससी एसटी थाने में केस दर्ज करा दिया है. जिसको लेकर वैशाली एसपी मनीष ने बताया कि ''संबंधित थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.''

बता दें कि वैशाली जिले में दबंगों का हथियार लहराने का मामला अक्सर सामने आते रहता है, जिससे पता चलता है कि जिले के अपराधियों में पुलिस को लेकर किसी भी प्रकार का डर नहीं है. हालांकि, इन दिनों वैशाली पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई कि जाने की बात सामने आ रही है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में वैशाली पुलिस की छवि में सुधार देखने को मिलेगा.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.