वैशाली में रिंग बांध टूटने से कई गांवों में घुसा पानी, डर के साये में जी रहे हैं लोग

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 6:06 PM IST

बांध

वैशाली के जफराबाद में रिंग बांध टूटने से तकरीबन आधा दर्जन गांवों में पानी घुस गया. जिससे स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है. अगर जल्द बांध का मरम्मत नहीं किया गया तो कई गांव पानी में डूब जाएंगे.

वैशाली: बिहार में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और ज्यादातर इलाकों में बाढ़ की स्थिति (Flood Situation) बनी है. बाढ़ से मंगलवार को वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड के सररिया पंचायत के जफराबाद में स्थित पीएचईडी (PHED Ring Dam) का रिंग बांध (स्लूइस चैनल) मंगलवार को टूट गया. जिससे तेज रफ्तार से पानी ग्रामीण इलाकों में जा रहा है. सररिया, जफराबाद, जलालपुर, मथुरापुरापुर, सलेमपुर आदि इलाके में तेजी से बाढ़ का पानी फैलने लगा है. जल्द ही अगर बांध का मरम्मत नहीं किया गया तो कई गांव पानी में डूब जाएंगे.

ये भी पढ़ें- लोगों के घरों में घुसा बाढ़ का पानी, मचान पर रहने को मजबूर, बोले- नहीं मिली कोई सरकारी मदद

इससे लालगंज बाजार में भी पानी प्रवेश कर गया है. रिंगा बांध टूटने की सूचना मिलते ही वहां हजारों की ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन व विभागीय पदाधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. वहीं मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया.

ग्रामीणों का आरोप है कि अगर बांध का सही तरीके से मरम्मत कराया जाता तो आज रिंग बांध नहीं टूटता. रिंग बांध टूटने के बाद पानी का बहाव इतना तेज है कि धीरे-धीरे 50 फुट की चौड़ाई में बांध क्षतिग्रस्त हो गया है. इसकी वजह से लाखों की आबादी प्रभावित हो रही है. अगर जल्द ही पानी के बहाव को नहीं रोका गया तो रातों-रात कई गांव डूब जायेंगे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- गोपालगंज की चुनिया-मुनिया को है CM नीतीश का इंतजार, मदद के लिए टकटकी लगा देख रही राह

इस दौरान जिला परिषद सदस्य मु‌केश पासवान ने कहा कि इसके लिए प्रखंड और जिला प्रशासन जिम्मेदार. बांध और नहर की मरम्मत के नाम पर हर साल करोड़ों रुपये का बंदरबाट किया जाता है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

इस संबंध में बीडीओ पुलक कुमार ने बताया की पीएचईडी का रिंग बांध टूटने की सूचना मिलने पर विभाग के इंजीनियर को तत्काल बांध का मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है. हम लोगों ने मौके का मुआयना भी किया है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दिया गया है. जल्द ही बांध का मरम्मत करा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.