नाबालिग से दुष्कर्म के दो मामलों में कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 9:43 PM IST

वैशाली की पॉक्सो अदालत ने सुनाया फैसला

नाबालिग से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने वाले को अंतिम सांस तक जेल की सजा सुनाई गई है. दुष्कर्मी ने पीड़िता के भाई को मैसेज कर रुपये की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. वैशाली की पॉक्सो ( The Protection Of Children From Sexual Offences Act) अदालत ने पहली बार एक दिन में दो बलात्कारियों को आजीवन कारावास (Life imprisonment for rapists) की सजा सुनाई.

वैशाली(हाजीपुर) : हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में पहली बार एक ही दिन एक जज ने अलग-अलग मामलों में दो लोगों को आजीवन कारावास की सजा (Life imprisonment for rapists) सुनाई है. एडीजे -6 सह पॉक्सो ( The Protection Of Children From Sexual Offences Act) के विशेष न्यायाधीश जीवन लाल की अदालत ने ये सजा सुनाई है. दोनों ही मामले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले को सजा सुनाई गई है जिसमें आजीवन कारावास के अलावा आर्थिक दंड की सजा हुई है. दोनों ही मामले वैशाली जिले अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हैं. दोनो ही मामले में विशेष लोकअभियोजक मनोज कुमार शर्मा ने पीड़ितों को न्याय दिलवाने की पैरवी की थी. तमाम साक्ष्य और गवाहों की समय पर अदालत में पेशी करवाई है. जबकि एक मामले में खुद विक्टिम और गवाह दोनों होस्टाइल हो गए थे.



अश्लील वीडियो वायरल होने पर बात खुली थी : करीब डेढ़ वर्ष पहके महुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 16 वर्षीया किशोरी से दुष्कर्म व अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में सुनवाई करते हुए पॉस्को के विशेष न्यायाधीश जीवन लाल ने एक अभियुक्त को अंतिम सांस तक कारावास की सजा सुनाई है. अभियुक्त अभिषेक कुमार महुआ थाना के फतेहपुर चौथाई गांव का रहने वाला है. साथ ही अभियुक्त पर 57 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की राशि पीड़िता को देने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में पोस्को के स्पेशल पीपी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि महुआ थाना क्षेत्र में 20 नवंबर 2020 को 16 वर्षीय किशोर की के साथ दुष्कर्म व उसका अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में एक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

प्राथमिकी दर्ज होने के करीब 1 माह पूर्व आरोपी किशोरी के साथ तब दुष्कर्म किया था. जब वह सुबह करीब 4 बजे शौच के लिए गई थी और उसने वीडियो भी बना लिया था. तब घटना की जानकारी पीड़िता ने घर वालो को दी थी. लोक लाज और आरोपी के दबंग होने की वजह से सभी चुप हो गए थे. इस घटना के कुछ दिनों बाद आरोपी ने पीड़िता के भाई के मोबाइल पर मैसेज कर रुपए की मांग की थी. पैसे नहीं मिले तो आरोपी ने अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया था. पीड़िता के परिवार को कुछ लोगों ने इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद परिजनों ने महुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के परिजनों के अनुसार आरोपी पीड़िता के साथ अक्सर छेड़छाड़ करता था. 23 अक्टूबर 2021 को न्यायालय ने इस मामले में संज्ञान लिया था. इस मामले मैं बीते 22 जुलाई को आरोपी को दोषी करार दिया गया था.

ये भी पढ़ें :- बकरी चराने गई नाबालिग के साथ चाचा ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़कर हुआ फरार


बारात के वीडियो से हुई थी दुष्कर्मी की पहचान : पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश जीवन लाल की अदालत ने दूसरी सजा सुनाई है. जिसमें बलिगांव थाना के एक गांव में करीब एक वर्ष पूर्व 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कि मामले की सुनवाई करते हुए बलिगांव थाना के बख्तियारपुर दोघड़ा निवासी प्रकाश कुमार को अंतिम सांस तक कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही अभियुक्त पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की राशि पीड़िता को देने का आदेश दिया गया है. इस मामले में सुनवाई के दौरान पीड़ित व उसके परिजनों के होस्टाइल हो जाने से अलग से कोई मुआवजा नहीं मिलेगा. इस संबंध में उसको के स्पेशल सीपी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि बलिगांव थाना के गांव में 23 अप्रैल 20 को 21 को एक 12 वर्षीय बच्ची जो अपने घर में अकेली सोई थी, उसके माता-पिता गांव के एक शादी समारोह में गए हुए थे. इसी दौरान आरोपी बच्ची को उठाकर मक्के के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

बाद में बच्ची ने अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जांच के दौरान शादी का वीडियो देखकर बच्ची ने आरोपी की पहचान प्रकाश कुमार के रूप में की. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की सुनवाई के दौरान पीड़ित होने के बाद न्यायालय में एप्लीकेशन देकर 17 गवाही और 16 प्रदर्श प्रस्तुत किए गए थे. वही अभियुक्त के पूर्व के बयान से ही उसे दोषी ठहराया जा सका है. अदालत ने विभिन्न धाराओं में सश्रम कारावास व आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. एक्सेस टू जस्टिस फ़ॉर चिल्ड्रन के डायरेक्टर सुधीर शुक्ला ने इस मामले में त्वरित फैसला के लिए न्यायाधीश जीवन लाल एवं पॉक्सो के स्पेसल पीपी मनोज कुमार शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि वैशाली जिले में बच्चों के साथ दुष्कर्म करने वालों को सजा दिलवाने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है. साथ ही पीड़िता के पुनर्वास के दिशा में भी मदद की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी को फांसी की सजा, पीड़िता को 10 लाख का मुआवजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.