सांसद की बेटी से WhatsApp पर मैसेज भेजकर लूट लिए लाखों रुपए, साइबर ठगी के मामले में 3 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 9:27 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 10:09 PM IST

सासंद की बेटी के साथ साइबर ठगी

वैशाली में सासंद की बेटी के साथ साइबर ठगी (Cyber Fraud with Daughter of MP) के मामले में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं. राजस्थान पुलिस वैशाली पहुंचकर तीनों को सराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. कोटा में पढ़ने वाली छात्रा से ठगी की घटना में ये कार्रवाई की गई है.

वैशाली: बिहार के वैशाली से तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. (Three People Arrested for Cyber Fraud from Vaishali) सराय थाना क्षेत्र से तीनों गिरफ्तारी हुई है. जहां, साइबर क्राइम के एक हाईप्रोफाइल मामले में राजस्थान पुलिस पहुंची थी. इसके बाद सराय थाना पुलिस के सहयोग से राजस्थान पुलिस ने सराय के अख्तियारपुर में छापेमारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- वीरपुर SSB कैंप में बड़ा हादसा, करंट लगने से महाराष्ट्र के 3 जवानों की मौत, 9 झुलसे

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए मंतोष कुमार, रमेश पंडित और दिनेश कुमार तीनों स्थानीय हैं. बताया जा रहा है कि बीते साल राजस्थान के कोटा में पढ़ने वाली शिल्पी यादव ने साइबर क्राइम का एक मामला जामनगर थाना में दर्ज कराई थी. जिसमें, बताया गया था कि उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक लिंक भेजा गया था. लिंक को ओपन करते ही उसका मोबाइल हैक कर लिया गया और उसके बैंक अकाउंट से एक लाख 25 हजार रुपए निकाल लिए गए थे.

सासंद की बेटी के साथ साइबर ठगी

राजस्थान पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला की, सराय थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन दोस्तों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. जिसमें मुख्य आरोपी, अभिषेक कुमार ने अपने दो दोस्तों रमेश पंडित और दिनेश कुमार के साथ मिलकर साइबर क्राइम किया था. इसी के आधार पर राजस्थान पुलिस सराय पहुंची थी. जहां, रमेश पंडित और दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन अभिषेक कुमार मौके से फरार हो गया था.

इसके बाद अभिषेक के परिजन को पुलिस पकड़ कर थाने ले आई. जामनगर से सराय चार सदस्य पुलिस टीम पहुंची थी. जिसका नेतृत्व एसआई कौशल्या दादल कर रही थीं. हालांकि पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई भी अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. कौशल्या दादल ने बताया कि राजस्थान पहुंचने के बाद ही कोई भी बयान मीडिया को दिया जाएगा.

इस मामले में बताया जा रहा है कि शिल्पी यादव उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एक सांसद की पुत्री हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है. जिसकी वजह से यह मामला हाईप्रोफाइल बन गया था. यहीं नहीं, जामनगर पुलिस जिस गाड़ी से सराय पहुचीं थी. वह भी बिहार के एक बीजेपी विधायक की गाड़ी बताई गई है. कोटा में पढ़ाई करने वाली शिल्पी यादव से ठगे गए रुपए के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस इतनी सक्रिय दिखी. वरना, ज्यादातर साइबर क्राइम के मामले में पुलिस के हाथ खाली ही रहते हैं.

ये भी पढ़ें- शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, 17 जनवरी से तीसरे फेज की होगी काउंसिलिंग

ये भी पढ़ें- 'ब्राह्मण भोज' कराने वाले मांझी का योगी पर कटाक्ष, कहा- 'कब तक हमारे लोगों का निवाला छीनोगे'

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 14, 2022, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.