गर्लफ्रेंड ने ब्लॉक किया नंबर तो बॉयफ्रेंड ने मार डाला, तह तक जांच पहुंची तो दंग रह गई पुलिस

author img

By

Published : May 17, 2022, 10:00 PM IST

वैशाली में हत्या मामले का खुलासा

वैशाली में बीते 12 मई को कोचिंग से लौटने के दौरान एक छात्रा की गोली मारकर हत्या (Girl Shot Dead in Vaishali) कर दी गई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या का मुख्य आरोपी छात्रा का प्रेमी निकला. प्रेमिका ने ब्रेकअप के बाद उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था. जिसको लेकर वह काफी नाराज हो गया और अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीते 12 मई को महुआ थाना क्षेत्र के चकफतेह गांव में 11वीं की एक छात्रा को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह साइकिल से अपने कोचिंग से लौट रही थी. इस दौरान एक बदमाश उसे गोली मारकर फरार हो गया था. इस मामले के रहस्य पर से पर्दा उठ गया है. छात्रा का हत्यारा उसका पूर्व प्रेमी निकला. उसी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों (Three arrested for Girl Murder) को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: वैशाली: कोचिंग से घर आ रही छात्रा की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल

ब्रेकअप से नाराज था प्रेमी: महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि मृतक नीतू कुमारी और मुख्य आरोपी राहुल की मुलाकात कोचिंग में हुई थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन हत्या से कुछ दिन पहले मृतका ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था. जिस कारण दोनों के बीच में बातचीत बंद हो गई थी. इस बात को लेकर आरोपी काफी गुस्सा हो गया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली. 12 मई को आरोपी ने छात्रा को कोचिंग से लौटने के दौरान गोली मार दी. लेकिन भागने के क्रम में मौके से बाइक नहीं ले जा सका.

दोस्तों ने दिलाया था हथियार: उन्होंने बताया कि जब बाइक की छानबीन की गई तो पता चला कि यह बाइक राहुल नाम के लड़के का है. जिसके बाद पुलिस राहुल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करती रही. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने हत्या के मुख्य राहुल को गिरफ्तार कर लिया. जिसके निशानदेही पर दो अन्य दोस्त अमन और विनय को गिरफ्तार किया गया है. जिन्होंने मुख्य आरोपी को हथियार दिलाने में मदद की थी. इसके अलावा एक और आरोपी है, जो फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग: बताया जा रहा है कि राहुल पढ़ने-लिखने काफी तेज था. एक साल पहले नीतू ने कोचिंग में एडमिशन लिया था. दोनों के बीच प्रेम संबंध के चर्चे काफी हो रही थी. यहां तक कि नीतू के घर वालों को भी इस मामले की भनक हो चुकी थी. जिसे कारण वह काफी परेशान थी. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद मृतका ने राहुल का नंबर ब्लॉक कर दिया था.

यह भी पढ़ें: छपरा में मॉब लिचिंग: भीड़ ने हत्यारे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.