Bihar Politics : वैशाली में विरोध पर तेजस्वी यादव की सफाई- 'अभी तो चार महीने ही हुए सरकार में आए, पहले तो विपक्ष में थे'
Updated on: Jan 25, 2023, 7:50 AM IST

Bihar Politics : वैशाली में विरोध पर तेजस्वी यादव की सफाई- 'अभी तो चार महीने ही हुए सरकार में आए, पहले तो विपक्ष में थे'
Updated on: Jan 25, 2023, 7:50 AM IST
वैशाली के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए विरोध के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जनता के सामने सफाई देनी पड़ी. उन्होंने कहा कि चार महीने हुए ही हैं सरकार में आए हुए. सभी चीजों पर उनकी नजर है, शिक्षा, स्वास्थ्य हो या कटाव सभी क्षेत्र में विभाग काम कर रहा है, जल्द ही सुधार दिख जाएगा.
वैशालीः राघोपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav clarification on protest) को मंच से यह कहना पड़ा कि इसके पहले हम अपोजिशन में थे, विपक्ष के नेता थे. अभी 4 महीने से सरकार में आए हैं तो ध्यान रख रहे हैं. दरअसल तेजस्वी यादव के इस बयान के पीछे का कारण यह है कि राघोपुर पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने खराब सड़क, बदहाल शिक्षा व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर तेजस्वी यादव का जोरदार विरोध किया. काफी जद्दोजहद और परेशानियों के बाद तेजस्वी यादव अपने कार्यक्रम स्थल राघोपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीरपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे. जहां से उन्होंने विभिन्न पंचायतों में कई सड़कों का शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ेंः Protest Against Tejashwi Yadav: राघोपुर में दो जगहों पर हुआ तेजस्वी यादव का भारी विरोध, देखें वीडियो
तेजस्वी यादव ने जनता को दिलाया भरोसाः अपने भाषण में तेजस्वी यादव ने राघोपुर की जनता को यह कहा कि पहले वह विपक्ष में थे अभी 4 महीने से ही सरकार में है. शायद तेजस्वी अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को यह बताना चाहते थे कि अगर वह पहले से सरकार में होते तो क्षेत्र का विकास बाधित नहीं रहता. कार्यक्रम स्थल पर मंच से तेजस्वी यादव ने राघोपुर की सबसे बड़ी समस्या कटाव सहित शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की बात बताई.
"पहले तो हम तो अपोजिशन में थे विपक्ष के नेता थे. अभी 4 महीना से सरकार में है कितना ध्यान रख रहे हैं कि नहीं रख रहे हैं. शिक्षा विभाग अपना काम कर रही है उसमें टीचर लोग का भी देख लिए और मास्टर लोगों का भी देख लिया. लोग कभी आता है कभी जाता है दिक्कत है. नया नीति बनाया जा रहा है इस नीति के तहत विभाग को ताकत होगा शिक्षकों पर कार्रवाई करने का. यह कुछ दिन में नीति बन जाएगा फिर पास होगा जो शिक्षक बेईमानी कर रहा है आ नहीं रहा है उस पर कार्रवाई होगी"- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री
कटाव निरोधक कार्य के लिए 30 करोड़ की स्वीकृतिः वहीं, तेजस्वी यादव ने मुख्य समस्या कटाव पर कहा कि कटाव की समस्या जो है उसके लिए माननीय मुख्यमंत्री से बात हुई है. जल संसाधन मंत्री को बताए हैं और विभाग को भी बताया गया है. जेठुई, रामपुर, व चकसीगार में लगभग 10 हजार फीट में कटाव निरोधक कार्य लगभग 30 करोड़ की स्वीकृति हुई है. बाकी का जो काम है सुकुमार पुर, बीरपुर, जुड़ाबनपुर, मोहनपुर आदि में भी कटाव निरोधक कार्य भी हम लोग करवाएंगे. तैयारी है कि जहां भी समस्या है वहां तक हम लोग काम करवा ले.
राघोपुर में तेजस्वी का विरोधः बता दें कि वैशाली जिले का राघोपुर विधानसभा क्षेत्र तेजस्वी यादव का सबसे पसंदीदा और सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है. जहां राजद का जबरदस्त वोट बैंक है लेकिन जिस तरीके से तेजस्वी का राघोपुर में विरोध हुआ और मंच से उन्हें सफाई देनी पड़ी ऐसे में कहा जा सकता है कि तेजस्वी यादव के मन में भी राघोपुर को लेकर कई सवाल जरूर उठ रहे होंगे.
