वैशाली में उपमुखिया के पति की हत्या के बाद बवाल, सड़क जाम से आवागमन ठप

author img

By

Published : May 14, 2022, 1:52 PM IST

उपमुखिया पति की हत्या के बाद बवाल

वैशाली में अगल-अलग हुई ऐआपराधिक घटानाओं में दो लोगों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने तीन जगहों पर सड़क को जाम (Road Jam After Murder In Vaishali) कर दिया. जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे महनार एसडीपीओ नें लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के तीन मुख्य राजकीय मार्गों को हत्या से आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया. एक तरफ महुआ में उपमुखिया पति की हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क जाम किया तो दूसरी तरफ मारपीट में घायल युवक की मौत (youth dead by beating in vaishali) के बाद महनार महनार थाना क्षेत्र (Mahnar Police Station) में भी जाम किया गया. जिससे हाजीपुर- मुजफ्फरपुर, हाजीपुर-महनार, हाजीपुर-समस्तीपुर मार्ग पूरी तरह बंद हो गया. वहीं, सूचना के बाद तीनों जगह पर पहुंचकर पुलिस मामले को शांत करने में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में किराना व्यवसायी की हत्या, अपराधियों ने सीने में मारी गोली

दरअसल बीती रात वैशाली के महुआ में उपमुखिया पति और किराना दुकानदार जितेंद्र साह की हत्या कर दी गई थी. जिसके विरोध में लोगों ने आज शव के साथ दो जगहों पर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने महुआ हाजीपुर सड़क मार्ग के कनकट्टा चौक के पास जाम कर दिया. तो वहीं सराय थाना क्षेत्र में भी लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. जाम के कारण हाजीपुर महुआ पथ पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में RJD नेता की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भूना

अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की: बताया जाता है कि कि बीती रात 9 बजे के करीब राजापाकर के रहने वाले व्यवसायी जितेंद्र कुमार साह अपनी किराना दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाले एक ग्रामीण बाजार के नजदीक सुनसान इलाके में अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. एक गोली जितेंद्र कुमार साह के सीने में लगी. घटना के लगभग 2 घंटे के बाद जब उनके परिजन खोजबीन करने निकले तब व्यवसायी का शव ग्रामीण बाजार के नजदीक से बरामद किया गया. शव के साथ स्कूटी और उनके पूरे पास के पैसे भी मौजूद थे. जिससे यह साफ पता चलता है कि हत्या के पीछे की वजह लूटपाट नहीं थी. हत्या इस घटना को किसी खास दुश्मनी की वजह से अंजाम दिया गया.

वहीं, दूसरी तरफ महनार थाना क्षेत्र के लावापुर पचरुखी में आयोजित यज्ञ के दौरान मारपीट में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर महनार मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. यहां भी लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. सड़क जाम होने से महनार महद्दीनगर पथ पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे महनार एसडीपीओ नें लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.

'पूजा का लास्ट दिन था और कुछ लोग आकर जबरदस्ती करने लगे. एक बार चले गए और दोबारा फिर विचार कर आए और आक्रमण कर दिया. इस दौरान रॉड से वार कर ऑफिस का पैसा वगैरह लेकर भाग गए. घटना को अंजाम देने में 10 से ज्यादा लोग शामिल थे. घटना को तीन गुटों में बांटकर भाला लाठी से हमला किया गया था. जिसमें घायल हुए मेरे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई'- गौरव कुमार, मृतक का भाई

बता दें कि महनार थाना क्षेत्र के लावापुर पचरुखी में बीते 2 मई से 10 मई तक महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया था. यज्ञ के अंतिम दिन मारपीट की घटना हुई, जिसमें लावापुर गांव के जख्मी राहुल कुमार को गंभीर हालत में महनार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद गंभीर स्थित में पटना रेफर किया गया था. जहां रुबन हॉस्पिटल उसका चल रहा था. लेकिन शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. शव पोस्टमॉर्टम के बाद जैसे ही लावापुर गांव पहुंचा घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोगों का आरोप है कि वैशाली में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसके बावजूद प्रशासन इसे रोकने में पूरी तरह विफल है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.