मुर्गी फार्म में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, वैशाली पुलिस ने मारा छापा

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 8:53 PM IST

वैशाली

वैशाली के भगवानपुर में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया. मुर्गी फार्म में चल रहे इस फैक्ट्री में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. पुलिस जांच में जुटी है.

वैशालीः जिले में भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव (Bahlolpur Village) के एक मुर्गी फार्म में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री (Mini Gun Factory) का पुलिस ने खुलासा किया है. मौके से भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संचालक थाना क्षेत्र के ही रसूलपुर सोहावन गांव निवासी रघुनी सिंह का पुत्र अरविंद कुमार उर्फ गुलटेन बताया गया है.

यह भी पढ़ें- कुटीर उद्योग की तरह यहां फैला है अवैध हथियार निर्माण का जाल, पंचायत चुनाव के चलते बढ़ी मांग

फैक्ट्री में गुलटेन के साथ रहे थाना क्षेत्र के ही करारी गांव निवासी शिवजी राय का पुत्र चंदन यादव मौके से भागने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतनी भारी मात्रा में बंदूक और कारतूस क्यों बनाए जा रहे थे.

देखें वीडियो

'थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि बहलोलपुर गांव में मिनी गन फैक्ट्री चल रही है. जहां हथियार का निर्माण कर उसकी बिक्री की जा रही है. इसकी सूचना पर डीआईओ की टीम तथा थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने पुलिस टीम के साथ बहलोलपुर गांव में रसुलपुर सुहावन गांव निवासी रघुनी सिंह के पुत्र अरविंद कुमार उर्फ गुलटेन की मुर्गी फार्म पर छापेमारी की. वहां से प्लास्टिक की बोरी में छुपा कर रखा गया दो दोनाली बंदूक, एक देसी राइफल, दो देसी पिस्तौल, दो मैगजीन, एक बुलेट गोली, 22 छर्रा, एक 315 बोर का कारतूस, प्वाइंट 7 एमएम का दो कारतूस समेत 37 कारतूस, एक लेथ मशीन, हथियार बनाने के सामान आदि को बरामद किया गया है.' -राघव दयाल, सदर एसडीपीओ

बता दें कि पुलिस ने मौके से संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हथियार फैक्ट्री से संलिप्त अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- भागलपुर में गन फैक्ट्री पर छापा, हथियार खरीदने पहुंचे 7 बदमाश भी धराए, असलहे बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.