'चिराग पासवान करें प्रायश्चित, अपनी गलती को सुधारें तभी एक होने की बनेगी संभावना'

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 8:51 PM IST

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस हाजीपुर में थे. वे एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि चिराग को अपनी गलती सुधारनी होगी. उसे प्रायश्चित करना होगा. तभी मिलन संभव है. पढ़ें रिपोर्ट...

वैशालीः हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे सांसद और भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान को प्रायश्चित करने को कह दिया. उन्होंने कहा कि चिराग अपनी गलती को सुधारें तो मिलन संभव है. लोजपा में दो फाड़ (Split In LJP) होने के बाद से ही चाचा-भतीजे में तनातनी चल रही है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यूपी चुनाव पर भी अपनी राय दी.

यह भी पढ़ें- Year Ender 2021: गर्दिश में रहे चिराग पासवान के सितारे, चाचा पारस के लिए लकी रहा साल

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पत्रकारों से बातचीत की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने चाचा के साथ बहुत दुर्व्यवहार किया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी गठबंधन के साथ रहेगी. वहीं जीतन राम मांझी के विवादित बयान पर कहा कि उनका बोलना गलत है. कार्यक्रम में उन्होंने स्वर्गीय मुन्नी देवी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया.

हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस

'यूपी चुनाव अकेले नहीं लड़ेंगे. एनडीए गठबंधन के साथ हम लोग हैं. एनडीए गठबंधन की मदद करेंगे. अभी बैठक नहीं हुई है. बैठक होने के बाद तय होगा कि आगे किया होगा. मांझी जी बड़े नेता हैं. हमसे उम्र में भी बड़े हैं और नेता भी बड़े हैं. उनके बारे में कमेंट करना मेरे लिए ठीक नहीं है. डेमोक्रेसी है, प्रजातंत्र है. वह कहां जाएंगे, किस दल में रहेंगे, इसकी गारंटी नहीं है. तेजस्वी जी मांझी जी को बुला रहे हैं. लेकिन मेरी सलाह होगी कि वे एनडीए गठबंधन के साथ ही रहें.' -पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री

उन्होंने कहा कि मांझी जी ने जो कहा है, ऐसा राजनीति में नहीं होना चाहिए. इस तरह के आपत्तिजनक बयान नहीं देने चाहिए. हमको फूड प्रोसेसिंग विभाग मिला है. उसका एक छोटा सा उद्घाटन भी पटना में है. विभाग द्वारा उसमें हम सर्वे करवा रहे हैं. पूरे नॉर्थ बिहार में हाजीपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और उसकी काफी संभावना है कि 1 वर्ष के अंदर में कुछ नई चीज हाजीपुर को देने जा रहे हैं. एक बहुत बड़ी फैक्ट्री हाजीपुर में लगेगी, जिससे स्वतः रोजगार बढ़ेगा.

उन्होंने चिराग पासवान के मुद्दे पर कहा कि मौलिक अधिकार है. व्यक्ति बलवान नहीं होता है, समय बलवान होता है. समय की जब पुकार होगी तो क्या होगा, भविष्य में कहना मुश्किल है. लेकिन जब तक चिराग पासवान प्रायश्चित नहीं करेंगे, तब तक एक होने की संभावना नहीं है. पहले जो गलती हुई है, उसको ठीक करें. उन्होंने चाचा के साथ दुर्व्यवहार किया है. यही उनकी गलती है.

यह भी पढ़ें- चिराग ने हाजीपुर से शुरू की 'आशीर्वाद यात्रा', समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.