Vaishali News: RN कॉलेज में कुलगीत गायन के समय खड़े नहीं हुए कई माननीय, छात्रों में गहरी नाराजगी

author img

By

Published : May 23, 2023, 3:43 PM IST

Vaishali News

वैशाली के आरएन कॉलेज में कुलगीत के समय कई माननीय अपनी जगह पर बैठे रहे जबकि नियमों के अनुसार इस दौरान सम्मान के लिए खड़ा होना अनिवार्य होता है और ताली बजाना भी वर्जित है. कुलगीत के अपमान से छात्र से लेकर पूरे कॉलेज प्रबंधन में नाराजगी है. जानें पूरा मामला..

कुलगीत गायन के समय बैठे रहे माननीय

वैशाली: हाजीपुर के नियोजन मेला के उद्घाटन समारोह में मंत्री और विधायकों की गलती से कॉलेज प्रशासन बेहद खफा है. कॉलेज के प्राचार्य सहित छात्र में काफी नाराजगी है. दरअसल श्रम विभाग ने श्रमिकों के द्वार कार्यक्रम का आयोजन हाजीपुर के आरएन कॉलेज में किया गया. जिसका उद्घाटन श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सुरेंद्र राम ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर पातेपुर से बीजेपी विधायक लखेंद्र कुमार रौशन. राजापाकर से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

कुलगीत गायन के समय बैठे रहे माननीय: वहीं कॉलेज की ओर से सम्मान में कुलगीत का आयोजन किया गया था. इसको लेकर पहले से इंस्ट्रक्शन दिया गया था कि इस गीत के समय सभी खड़े रहेंगे और गीत के बाद कोई ताली नहीं बजाएगा, बावजूद जब गीत शुरू हुआ तो मंत्री जी समेत तमाम विधायक बैठ गए. जिससे पूरा कॉलेज परिवार आहत है. इस विषय में आरएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवि कुमार सिन्हा ने बताया कि लेबर ऑफिसर और उनके एंप्लॉयमेंट ऑफिसर को सब कुछ समझा दिया गया था. पूरी तरह सीखा दिया गया था कि आप सभी कुल गायन के समय खड़े हो जाइएगा और ताली नहीं बजाइएगा.

"पूरी जानकारी दी गई थी. लेकिन यह कैसे हुआ या मिस कम्युनिकेशन कहां से हुआ हमें पता नहीं. हॉल में मंच पर प्रबुद्ध लोग थे. यह काफी दुखद है हम खुद खड़े थे. यह घटना दुखद है. समस्या कहीं और है. समस्या मन में है. अब ऐसी मानसिकता आ रही है कि हम किसी को माने ना माने मेरे ऊपर है. विधायक जी भी यही से पढ़ें है. कॉलेज गीत का सम्मान राष्ट्रगीत से कम नहीं करते हैं. यह इंस्टीट्यूशनल सॉन्ग जो है यह पूरे वर्ल्ड में परंपरा है. हम किसी अन्य देश में भी जाते हैं तो हम सम्मान में खड़े होते हैं."- डॉ रवि कुमार सिन्हा, प्राचार्य आरएन कॉलेज हाजीपुर

कुलगीत के अपमान से छात्रों में नाराजगी: वहीं कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अमिताभ कुमार ने कहा कि मैं अभी कॉलेज में पढ़ता हूं. दुख इसी बात का है कि हमारे कुल गीत गायन के समय कई लोग सम्मान में खड़े नहीं हुए. हमारी जो परंपरा चली आ रही है कि सभी टीचर छात्र सभी कुलगीत के समय खड़े हो जाते हैं, खड़े होने की जो परंपरा है उसको हम शुरू से निभाते हैं. लेकिन आज कुलगीत की परंपरा को तोड़ दिया गया.

"बहुत पुरानी परंपरा टूटने से काफी दुख हुआ. हम सम्मान में खड़े होते हैं लेकिन कई लोग गायन के समय बैठे रह गए."- अमिताभ कुमार, छात्र, आरएन कॉलेज

श्रम संसाधन विभाग ने किया था कैंपस का आयोजन: साथ ही कार्यक्रम में स्वागत गीत लिखने वाले धर्मवीर शर्मा ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा आरएन कॉलेज सभागार जो कैंपस नियोजन मेला का आयोजन किया गया है. जिस तरीके से भारत के लिए राष्ट्रगान की गरिमा है उसी तरह से कॉलेज का कुलगीत है.जिस तरीके से राष्ट्रगान का सम्मान करते हैं पूरे देशवासी उसी तरीके से कुलगीत का सम्मान पूरा कॉलेज परिवार करता है.

"नियम है कि कुलगीत के समय चाहे कोई भी हो उनको खड़ा होना होता है और गीत के समापन होने के बाद कोई ताली वगैरह नहीं बजाता है. कोई शोर शराबा नहीं होता है. आज कुलगीत के दौरान खड़े तो सब कोई हुए लेकिन शुरू होते ही मंत्री लोग बैठ गए जबकि पहले अनाउंसमेंट कर दिया गया था."- धर्मवीर शर्मा, आर्टिस्ट

आरएन कॉलेज के छात्र रह चुके हैं कई माननीय: इन सबके बीच दुखद बात यह है कि मंच पर मौजूद ज्यादातर माननीय हाजीपुर के आरएन कॉलेज में पढ़ चुके हैं. नियमों को भली-भांति जानते हैं, बावजूद उन्होंने कॉलेज की मर्यादा को तार-तार किया. ऐसे में कहा जा सकता है कि हमारे माननीय कहीं ना कहीं सत्ता के नशे में चूर होकर पढ़ाई की परंपरा और संस्कार को भुला चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.