वैशाली में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 10:21 PM IST

वैशाली में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान

वैशाली में मंगलवार को कोरोना के 10 नये मामले सामने आये हैं. पुलिस द्वारा हाजीपुर में मास्क चेकिंग अभियान (Mask Checking Campaign In Hajipur) चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया. पढ़ें पूरी खबर.

वैशाली: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को प्रदेश भर में कुल 344 नये मामले सामने आये थे. वहीं आज कुल 893 नये मामले सामने आये हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वैशाली जिले में सख्ती के साथ मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को हाजीपुर में पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाकर कई लोगों का चलान काटा. जिले में कल कोरोना के 2 नये संक्रमित मिले थे. वहीं आज 10 नये मामले सामने आये हैं.

ये भी पढ़ें:bihar man 11 Corona Vaccines : 'अमृत' मान लगवाया 11 बार कोरोना का टीका, स्वास्थ्य विभाग हैरान

कोविड-19 गाइडलाइन के पालन को लेकर सदर एसडीपीओ राघव दयाल (Sadar SDPO Raghav Dayal) पुलिस बल के साथ उतरे और मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कई लोगों का पुलिस ने चालान काटा. पुलिस का विरोध करने वाले कई लोगों के साथ सख्ती के साथ चालान काटा गया. पुलिस के जवान बस, ट्रक समेत बड़ी गाड़ियों से लेकर छोटी गाड़ियां यहां तक कि पैदल चलने वाले तक के मास्क चेक किए और बिना मास्क के पाए जाने पर चालान भी काटा गया.

देखें वीडियो

सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि सरकार द्वारा कोविड-19 के बढ़ रहे मामले को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन के पूर्णत पालन किया जाए इसके लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मास्क सभी को पहनना जरूरी है. इसीलिए मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को फाइन भी किया जा रहा है, ताकि लोग मास्क पहने और कोरोना से बचें.

ये भी पढ़ें:IGIMS अधीक्षक का दावा- कोरोना मरीजों के लिए आइजीआइएमएस पूरी तरह तैयार, डॉक्टरों को दी गई पूरे साल ट्रेनिंग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.