वैशाली में तेल का टैंकर फटा, तीन लोगों की मौत

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 12:07 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 4:57 PM IST

road accident in vaishali

वैशाली के गौरौल थाना क्षेत्र में तेल टैंकर फटने से 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद हाजीपुर- मुजफ्फरपुर रोड(road accident in vaishali) जाम हो गया है.

वैशालीः बिहार के वैशाली में एक बार फिर हादसा हुआ है, जहां तेल टैंकर सड़क पर फटने (petrol tanker blast in Vaishali) से तीन लोगों की मौत (many people died in Vaishali) हो गई है और कई अन्य लोग घायल हो गए. इस दौरान मची अफरा-तफरी में कई लोगों को आंशिक चोट भी आई है. टैंकर में ब्लास्ट इतना जोरदार था कि उसके पीछे का आधा भाग टूटकर दूर जा गिरा. घटना गौरौल थाना क्षेत्र (Gauraul Police Station) के कटरमाला की है. घटना के बाद हाजीपुर मुजफ्फरपुर रोड जाम हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने खाली करवाया.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कई बच्चों को कुचला, 8 की मौत

घटना में तीन लोगों की मौतः दरअसल हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क पर गोढीया पुल के पास कटर माला में खड़े एक तेल टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि टैंकर का पिछला आधा भाग काफी दूर जाकर गिरा. वहीं टैंकर के पास खड़े कई लोग घायल हो गए और तीन लोगों की मौत हो गई. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अब तक मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई है.

पेट्रोल अनलोड करके आया था टैंकरः वहीं, इस विषय में स्थानीय मुन्ना भगत ने बताया कि एक तेल टैंकर कहीं से आकर खड़ी हुई थी. उसी टंकी फटा है तीन आदमी की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं. टैंकर फटने से आवाज बहुत भयानक हुई थी. बताया जा रहा है कि पेट्रोल अनलोड कर टैंकर कहीं से आया था और वहां पर खड़ा था. जिसके कुछ देर बाद ही अचानक ब्लास्ट हो गया.

"एक टैंकर आ करके खड़ी थी और उसका टंकी फटा है. तीन आदमी की मौत हुई है और कितने घायल हैं ये नहीं पता है. यह पेट्रोल गाड़ी था आवाज बहुत भयानक हुआ है. घटना गुड़िया कटन वाला पुल के पास हुई है"- मुन्ना भगत, स्थानीय

Last Updated :Nov 23, 2022, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.