पंचायत चुनाव के लिए लाई गई शराब की बड़ी खेप बरामद, 5 गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 1:38 AM IST

वैशाली जिला में 75 लाख रुपये की देसी-विदेशी शराब शराब व बियर जब्त

वैशाली में शराब धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस और उत्पाद विभाग ने सख्त रुख अख्तियार करना शुरु कर दिया है. छापेमारी कर करीब 75 लाख रुपये शराब बरामद की है. साथ ही 5 धंधेबाजों को भी किया गिरफ्तार कर लिया.

वैशाली: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की चल रही सरगर्मी के बीच शराब माफिया सक्रिय हो गये हैं. पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब की मांग बढ़ने की उम्मीद में शराब माफिया भी अपने धंधे को चमकाने में जुट गये हैं. पुलिस को चकमा देने के लिए नये-नये जुगाड़ लगाकर शराब की खेप मंगा रहे हैं, लेकिन पुलिस और उत्पाद विभाग की चौकसी की वजह से शराब माफियाओं के मंसूबे विफल हो जा रहे हैं. ताजा मामला वैशाली (Vaishali) जिले का है. जहां पुलिस व उत्पाद विभाग की चौकसी की वजह गोरौल, वैशाली, भगवानपुर और महुआ थाना क्षेत्र से पुलिस व उत्पाद विभाग ने 75 लाख रुपये से ज्यादा की देसी-विदेशी शराब व बीयर के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें : VIDEO: चुनाव में खपाने के लिए धधकने लगीं शराब माफिया की भट्टियां, पुलिस ने किया ध्वस्त

वहीं पुलिस ने इस दौरान मौके से दो ट्रक, एक कंटेनर, दो पिकअप वैन, एक ऑटो को जब्त किया है. बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद विभाग के एसआई शैलेंद्र कुमार, शंकर सिंह, संगम कुमार ने पुलिस बल के साथ गोरौल थाना क्षेत्र के रूकमंजरी गांव से एक ट्रक पर लोड 305 कार्टन शराब को जब्त किया है. मौके से एक पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है. धंधेबाजों ने शराब की कार्टन को कुन्नी के ढेर के नीचे छिपा रखा था. बरामद शराब की लगभग 40 लाख रुपये की बतायी जा रही है

वहीं हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के बेलकुंडा गांव के समीप से उत्पाद विभाग की टीम ने एक ऑटो में छुपा कर ले जाये जा रहे 150 लीटर देसी शराब के साथ ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया ऑटो चाकल बिदुपुर थाना क्षेत्र के रजासो गांव निवासी इंदर कुमार बताया जा रहा है. ऑटो व देसी शराब को जब्त कर लिया गया है. वहीं वैशाली थाना क्षेत्र के वैशाली गांव के एक घर से पुलिस ने छापेमारी कर 76 कार्टन विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

वैशाली थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआइ रूपेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ वैशाली गांव के गौतम कुमार के घर पर छापेमारी की. वहां घर में छुपा कर रखा गया 76 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं पुलिस को देख कर भाग रहे गृहस्वामी सह शराब धंधेबाज गौतम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बताया कि संभवत: पंचायत चुनाव को लेकर शराब की खेप मंगायी गयी थी.

वहीं महुआ थाना क्षेत्र के शेरपुर प्यारे गांव से पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक पर लदे 211 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया है. मौके से तीन शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शेरपुर प्यारे पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक पर लदे 211 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज महुआ थाना क्षेत्र के बाली बथना निवासी नवलेश कुमार, अविनाश कुमार तथा गोरौल थाना क्षेत्र के बकसामा निवासी अमरनाथ साह बताया गया है.

ये भी पढ़ें- कार पर लगा था बिहार सरकार का स्टीकर, हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने दबोचा

वहीं भगवापुर थाना क्षेत्र के असतपुर सतपुरा गांव से पुलिस ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब एवं बियर के कार्टन बरामद किये हैं. मौके से एक पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है. इस संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के वारिसपुर गांव के समीप एक मंदिर के निकट से बांस लदे कंटेनर की तलाशी ली गयी. कंटेनर में बांस के नीचे 88 कार्टन विदेशी शराब व 146 कार्टन बियर छिपा कर रखा गया था. पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.