वैशाली में लाखों की ठगी, नकली गोल्ड देकर 13.80 लाख का लिया लोन, ऐसे लगाया चूना

author img

By

Published : May 13, 2022, 6:58 PM IST

नकली आभूषण देकर की ठगी

वैशाली में नकली सोने का आभूषण देकर लाखों की ठगी (Fraud From Gold Loan Company in Vaishali) कर लगी गई. ठगों ने 40 लाख का नकली सोना देकर 13 लाख 80 हजार को लोन ले लिया. मामले में कंपनी के कर्मचारियों का भी हाथ होने की बात बताई जा रही है. एरिया मैनेजर ने फर्जीवाड़े का मामला थाने में दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली: बिहार के वैशाली में ठगी का ममाला सामने (Fraud in Vaishali) आया है. सराय बाजार स्थित एक फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर ने कंपनी के शाखा प्रबंधक कर्मचारी और ग्राहकों पर ही धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. इस संबंध में बंगाल के वर्धमान थाना क्षेत्र के माही नगर गांव निवासी सुरभजीत चटर्जी जो फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर है, उन्होंन कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. सराय थाने की पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- 200 लड़कियों से शादी के नाम पर ठगी, फरेबी के कारनामों का हुआ खुलासा

गोल्ड लोन कंपनी से ठगी: मिली जानकारी के अनुसार एरिया मैनेजर ने ब्रांच मैनेजर अभिषेक कुमार तिवारी, उप शाखा प्रबंधक नीतीश कुमार, कैशियर राहुल कुमार और ग्राहक विकास कुमार सोनी, विक्रम कुमार, सुजीत कुमार को आरोपी बनाया है. बताया जा रहा है कि बैंक कर्मचारी की मिलीभगत से 40 लाख के सोने के आभूषण जमा कर लगभग 13 लाख 80 हजार रुपये का लोन लिया गया था. इसके बाद सभी फरार हो गए. बाद में जांच के क्रम में पता चला कि सभी आभूषण नकली और अलग-अलग धातु के बने हुए हैं.

'करीब 10 दिन से थाने का चक्कर लगाने के बाद अब जाकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. सोने जैसे पीली वस्तु देखकर गलत तरीके से लोन की निकासी की गई है. जिसमें तीन कंपनी के कर्मी भी शामिल हैं. इनमें दो लोग ऑफिस आ रहे हैं जबकि एक व्यक्ति फरार चल रहा है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. साथ ही मामला दर्ज करा दिया गया है.' - सुभरजीत चटर्जी, एरिया मैनेजर

कंपनी को 13 लाख से अधिक का लगाया चूना: अमूमन गोल्ड लोन लेने की प्रक्रिया के दौरान लोन के बदले जो ज्वेलरी जमा कराया जाता है उसकी विधिवत जांच होती है. उसकी प्रमाणिकता की जांच के बाद तय प्रतिशत के अनुसार लोन दिया जाता है. लेकिन जिस तरीके से पीतल दिखाकर गोल्ड लोन लिया गया है. इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. कंपनी के एरिया मैनेजक द्वारा सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.