जिस मां ने बेटे की लंबी उम्र के लिए रखा जितिया का निर्जला व्रत उसी ने कर दी उसकी मांग सूनी

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 7:24 PM IST

वैशाली में हत्या

वैशाली में एक बेटे ने पिता को गोली मारकर हत्या (Father Shot dead By Son In Vaishali) कर दी. बेटे ने पिता को जमीन बेचकर पैसे देने को कहा था. लेकिन पिता ने बेटे की मांग को ठुकरा दिया. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली: संतान की लंबी उम्र के लिए मां जितिया का पर्व करती है. वैशाली में भी एक मां ने संतान की लंबी उम्र के लिए जितिया का व्रत रखा. लेकिन जिसके लिए यह व्रत रखा उसी ने उनकी मांग सुनी कर दी. महिला के मंझले बेटे ने गोली मारकर पिता की निर्मम हत्या कर दी. कलयुगी बेटे की इस करतूत से इलाके के लोग भी हैरान हैं. घटना को अंजाम जमीन के एक टुकड़े को लेकर दिया गया है. पिता की हत्या के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार है.

यह भी पढ़ें: सुपौल में सड़क किनारे मिला चार युवकों का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बेटे ने मां पर भी किया जानलेवा हमला: जानकारी के अनुसार महनार थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी हरिगोपाल राय का अपने मंझले बेटे दीपक कुमार उर्फ जंगली से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. दीपक अपने पिता से जमीन बेचकर पैसे देने की मांग कर रहा था. मगर पिता ने इस मांग को ठुकरा दिया. जिसके बाद वह अपने सहयोगी के साथ मिलकर पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान आरोपी बेटे ने अपनी मां पर भी जानलेवा हमला किया.

"पुत्र ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है. जिसके पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हत्या के आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है" -सुरेश कुमार, थानाध्यक्ष, महनार

अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत: मृतक हरिगोपाल राय की पत्नी रामसती देवी और छोटे पुत्र रवि चंदन कुमार ने बताया कि जमीन को लेकर दीपक ने अपने पिता को गोली मार दी. जिसके बाद इलाज के महनार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. उनका कहना है कि दीपक एक आपराधिक प्रवृति का है. वह मझौली गांव निवासी हिमांशी उर्फ राइडर के साथ मिलकर हत्या की अंजाम दिया है.

Last Updated :Sep 18, 2022, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.