स्कूल में घुसकर युवक की हत्या: पत्नी बोली- 'पैसे के लिए पिता और भाई ने मारा'

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 1:23 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 1:34 PM IST

स्कूल में गोली मारकर हुई हत्या

वैशाली में गुरुवार को युवक को गोली मारकर हत्या (man shot dead in Vaishali) करने का मामला सामने आया था. अब इस मामले में मृतक के पहली पत्नी ने खुलासा किया है कि युवक की हत्या उसके पिता और भाई ने मिलकर किया है. हत्या की वजह रिटायरमेंट का पैसा बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली: बिहार के वैशाली में गुरुवार को स्कूल परिसर में युवक की दिनदहाड़े हत्या मामले में युवक की पहचान कर ली गई है. मृतक युवक की पहचान मुन्ना के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मुन्ना मूल रूप से सोनपुर का रहनेवाला था. लेकिन वह दोनो पत्नी के साथ कभी लालगंज तो कभी हाजीपुर रहता था. रिटायरमेंट के पैसे के बंटवारे को लेकर मुन्ना का उनके पिता के साथ विवाद था. मृतक की पहली पत्नी ने पिता और भाई पर हत्या का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- वैशाली में शख्स की गोली मारकर हत्या, स्कूल के बरामदे से मिला शव

पत्नी ने पिता पर लगाया आरोप: वैशाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर रत्ती उच्च विद्यालय परिसर में युवक की गोली मारकर हुई हत्या मामले में नया मोड़ आया है. मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप मृतक के पिता पर लगाया हैं. पत्नी ने बताया कि रिटायरमेंट के पैसे को लेकर कई सालों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. मृतक की पहली पत्नी आशा देवी ने आरोप लगाया है कि मृतक के पिता रेलवे में ड्राइवर थे और रिटायरमेंट के पैसे के बंटवारे को लेकर ही उसके पति को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक मुन्ना कोलकाता में निजी गाड़ी चलाने का काम करता था जो छठ की छुट्टी में घर आया था. मुन्ना ने पहले आशा देवी से प्रेम विवाह किया था. जिसके साथ वह लालगंज में अपने तीन बच्चों के साथ रहता था. इसके अलावे मुन्ना ने अपने पिता के कहने पर अरेंज मैरिज भी किया था और उस पत्नी के साथ भी हाजीपुर में रहता था. जबकि उसके पिता अपने छोटे बेटे के साथ मुजफ्फरपुर में रहते हैं.

रिटायरमेंट के पैसे को लेकर था विवाद: मृतक की पहली पत्नी आशा देवी के मुताबिक उसके पति को फोन करके लालगंज के जीजा जी ने बुलाया था. ताकि विवाद का फैसला हो सके. इसलिए मुन्ना सुबह 8 बजे के करीब चाय पीकर ऑटो से निकल गए. लेकिन रिटायरमेंट का पैसा नहीं देना पड़े. इसीलिए उसके पिता और भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

"खून पिता, भाई और अन्य ने करवाया है. उसको को बुलाया गया था कि फैसला हो जाएगा और फिर 13 तारीख को वह कोलकाता चला जाएगा. रिटायरमेंट के पैसा को लेकर 4 वर्षों से विवाद चल रहा था. मुन्ना कुमार के पिताजी उसके भाई और जिस से शादी किया था उसके घर के लोग हैं जिन्होंने हत्या करवाई है. उनको फोन कर बुलाया गया था वह ऑटो से गया था. रिटायरमेंट का पैसा नहीं देना पड़ेगा इसीलिए हत्या की गई है. सुबह 8:00 बजे के करीब चाय पी कर निकले थे लालगंज के जीजा जी बुलाए थे" - आशा देवी, मृतक की पत्नी.

ये भी पढ़ें- सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में बार बालाओं का अश्लील डांस, रातभर चली गोलियां, देखें VIDEO

Last Updated :Nov 4, 2022, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.