वैशाली में शराब बनाने वाला डॉक्टर पुलिस हिरासत से फरार, उत्पाद विभाग ने किया था फैक्ट्री का पर्दाफाश

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 8:45 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 1:31 PM IST

उत्पाद विभाग

बिहार के वैशाली में उत्पाद विभाग ने एक ऐसी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. जहां डॉक्टर दवा के माध्यम से कई तरह के विदेशी शराब भी बना रहा था. डॉक्टर पकड़ में आने के बाद बंधे हाथ के बावजूद फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली: उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले में सदर थाना क्षेत्र के शुभई स्थित एक निजी मकान में शराब की फैक्ट्री का खुलासा (Liquor factory exposed in Vaishali) हुआ है. इस मामले में एक डॉक्टर को पकड़ गया, लेकिन बाद में वो पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. उसकी पहचान सुरेश कुमार के रूप में हुई है. पकड़े जाने के बाद आरोपी डॉक्टर ने खुद बताया था कि वह दवा से शराब बनाने का काम करता था. मौके से पुलिस ने 3 ड्राम प्रतिबंधित स्प्रिट भी बरामद (3 drum spirits recovered) किया है. दरअसल हाजीपुर उत्पात विभाग को गुप्त सूचना मिली की सदर थाना क्षेत्र के शुभई स्थित एक निजी मकान में शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस बल के साथ उत्पाद की टीम छापेमारी करने मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें: बेतिया में मद्यनिषेध विभाग का बड़ा एक्शन, छापेमारी के दौरान 40 शराब तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर उत्पात विभाग की कार्रवाई: हाजीपुर उत्पात विभाग को गुप्त सूचना मिली की सदर थाना क्षेत्र के शुभई स्थित एक निजी मकान में शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस बल के साथ उत्पाद की टीम छापेमारी करने मौके पर पहुंची. जब उत्पाद विभाग की टीम कमरे के अंदर दाखिल हुई तो वहां सैकड़ों विदेशी शराब के रैपर, बोतलें, तैयार शराब, टेट्रा पैक शराब के रैपर, यहां तक कि पंचिंग मशीन और दवा भी मौजूद था.

"एक गुप्त सूचना आई थी एक फॉर्म हाउस है एक क्लिनिक टाइप का बना हुआ है जिसमें डॉक्टर साहब मिलेंगे जो सारा कारोबार चलाते हैं. उनका क्लीनिक में शराब फैक्ट्री है. जिसमें आए तो यहां बेड भी लगा हुआ था और होम्योपैथिक की दवा और अन्य दवा भी मौजूद थे जिससे टेट्रा पैक शराब बनाया जा रहा था. होम्योपैथिक दवा से बाकी सर्जिकल स्प्रिड, सैनिटाइजर वगैरा मिला है जिसका प्रयोग करके बड़े-बड़े कंपनियों के विदेशी शराब के ब्रांड बनाए जाते थे. यह सब मिला है यहां बड़े-बड़े ब्रांड के निर्माण होता था. यहां पंचिंग मशीन के साथ दवा जो हैदराबाद से मंगवाया गया था कच्चे माल के रूप में प्रयोग करने के लिए सबकुछ बरामद किया गया हैं " - गणेश चंद्रा, उत्पाद इंस्पेक्टर, हाजीपुर

आरोपी डॉक्टर पकड़ में आने के बाद हुआ फरार: विदेशी शराब बनाने वाले दवा के अलावा 3 ड्राम प्रतिबंधित स्प्रिट भी मौके से बरामद किया गया. उत्पाद विभाग ने भागने के दौरान आरोपी डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पकड़ में आने के बाद आरोपी डॉक्टर फरार हुआ फरार हो गया. उत्पाद विभाग के कर्मियों और अधिकारी के सामने बंधे हाथ के वावजूद फरार हो गया. फरार होने से पहले मीडिया को बताया था कि दवा से शराब बनाता है जिसकी पहचान सुरेश कुमार के रूप में हुई है. पकड़े जाने के बाद आरोपी डॉक्टर ने खुद बताया कि वह दवा से शराब बनाने का काम करता था. वहीं उत्पाद विभाग की ओर से छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर गणेश चंद्र ने बताया कि बड़ी मात्रा में यहां विदेशी शराब, रैपर, टेट्रा पैक का पंचिंग मशीन, टेट्रा पैक तैयार शराब के साथ अन्य सामान भी बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई की है. यहां दवा से शराब बनाने का फैक्ट्री लगाया हुआ था.

ये भी पढे़ं-पटना में सात शराब तस्कर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में शराब जब्त

Last Updated :Sep 30, 2022, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.