फूहड़ गीतों पर रातभर होता रहा बार-बालाओं का अश्लील डांस, पुलिस ने बंद कराया DJ

फूहड़ गीतों पर रातभर होता रहा बार-बालाओं का अश्लील डांस, पुलिस ने बंद कराया DJ
वैशाली में DJ की धुन पर फूहड़ गीतों पर रात भर नर्तकियों के डांस का कार्यक्रम चलता रहा. डीजे की तेज आवाज में बज रहे गाने ने इलाके के लोगों की नींद भी हराम कर रखी थी. लोगों को जब परेशानी हुई तो उन्होंने पुलिस को फोन लगाया गया और फिर...
वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) की धज्जियां उड़ाते हुए डीजे (DJ) की धुन पर नर्तकियों के डांस का आयोजन (Dance Program Organized in Vaishali) किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. यह कार्यक्रम काफी देर रात तक चलता रहा.
ये भी पढ़ें- बिहार में अब नहीं होगी बिजली की किल्लत, 660 मेगावाट की 2 इकाइयों से 90% तक होगी सप्लाई
मामला जिले के सदर अनुमंडल अंतर्गत भगवानपुर में विशनपुर बांदे उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैंपस का है. इस मामले में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए डीजे की धुन पर नर्तकियों के डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देर रात तक फूहड़ गीतों पर तेज आवाज में गीत-संगीत का दौर चलता रहा.
ये भी पढ़ें- Amla Navami 2021: आज है आंवला नवमी की पूजा, जाने क्या है आंवला का धार्मिक महत्व
बावजूद इसके, प्रशासन इससे बेखबर रहा. स्थानीय लोग इसका विरोध करते रहे. वहीं, भगवानपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया की कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करते हुए डांस कार्यक्रम करवाने की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया और तत्काल ही इस कार्यक्रम को बंद करवा दिया गया.
यही नहीं पुलिस की ओर से यह भी कहा गया है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. बिहार में अक्सर इस तरह के अश्लील गानों पर फूहड़ डांस का कार्यक्रम चलते रहते हैं, ना तो स्थानीय लोग इसका विरोध करते हैं और ना ही पुलिस प्रशासन तब मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम को बंद करवा पाता है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: कार्यक्रम में बार-बालाओं ने लगाए अश्लील ठुमके.. कोरोना गाइड लाइन का भी हुआ उल्लंघन
जबकि इस तरह के कार्यक्रम से ना सिर्फ कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन होता है, बल्कि सामाजिक स्तर पर भी लोगों की मनोदशा कुंठित होती है. खासकर हमारा युवा वर्ग इस तरह के कार्यक्रमों से खासा प्रभावित होता है.
ये भी पढ़ें- पंचायत का 'माहौल'...तो बार बालाओं संग ठुमके लगाकर वोट बटोर रहे उम्मीदवार
ये भी पढ़ें- VIDEO: छठ पूजा के नाम पर नए मुखिया ने उड़ाई आदेश का धज्जियां... रात भर चौकी पर बार-बालाओं को नचाया
