'पियक्कड़ सम्मेलन' पर कांग्रेस ने CM नीतीश को घेरा, कहा- 'JDU में महिला और शराब पर घटिया टिप्पणी करने वाले लोग'

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 7:04 AM IST

कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी

कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी (Congress MLA Pratima Kumari) ने जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर के बयान को लेकर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है जिसमें उन्होंने शराबबंदी और महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी दी है. कांग्रेस एमएलए ने कहा कि 'उनकी पार्टी में इस तरह के इंसान मिलते हैं जो महिलाओं और शराब पर घटिया टिप्पणी करते हैं, उन्हें जेल में बंद करें.'

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में कांग्रेस ने नीतीश कुमार पर हमला किया (Congress attacked Nitish Kumar) है. जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर (JDU former MLA Shyam Bahadur) के पियक्कड़ सम्मेलन कराने वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने नीतीश कुमार को घेरा है. वैशाली जिले के राजापाकर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि नीतीश कुमार को सोचना है कि क्या करना है, क्या कहना है.

''एक बार जब केंद्रीय विधायक दल की बैठक में एक एसटी महिला ने जब शराब से संबंधित बयान दिया था, तो बहुत नाराजगी जताई थी. नीतीश कुमार उन पर आग बबूला हो गए थे. आज जब पियक्कड़ सम्मेलन हो रहा है तो किस-किस तरह की शराब परोसी जाएगी यह नीतीश कुमार बता दें. श्याम बहादुर जी को कौन-कौन सी शराब सप्लाई करेंगे यह बता दें, नहीं तो वो जेल में डालें. उन्होंने शराब पर ही नहीं महिलाओं के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की है. इस तरह के घटिया किस्म के आदमी इनकी पार्टी में ही मिलते हैं, जो इस तरह का टिप्पणी करते हैं.''- प्रतिमा कुमारी, कांग्रेस एमएलए

कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी

दरअसल, जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर के बयान पर विवाद (Controversy on Shyam Bahadur Statement) सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ठंड खत्म होने के बाद गांधी मैदान में पियक्कड़ सम्मेलन कराया जाएगा. इससे पता चल जाएगा कि शराब पीने वाले और ना पीने वाले कितने लोग हैं. इस सम्मेलन में सभी लोगों को बुलाया जाएगा. जो कहेंगे उन्हें शराब पिलाई जाएगी. श्याम बहादुर यहीं पर ही नहीं रुके उन्होंने शराबबंदी पर तेजस्वी यादव का समर्थन करने की बात कही थी. साथ ही शराबबंदी में ढील देने की बात भी श्याम बहादुर ने कही थी और कहा था कि आज दारू बंद किए हैं, कल मेहरारू बंद कर देंगे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पियक्कड़ सम्मेलन बुलाएंगे JDU के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, कहा- 'ई तनी ठंडिया कम हो जाई तब'

बता दें कि बिहार में एक तरफ जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं, जो कि नीतीश कुमार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में जेडीयू के पूर्व विधायक का इस तरह विवादित बयान देना भी नीतीश कुमार के लिए सिरदर्द बन गया है. जाहिर है ऐसे में विपक्ष इस तरह के बयान पर नीतीश कुमार को घेरने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.