6 नवंबर से शुरू होगा विश्व प्रसिद्ध सोनपुर का हरिहर नाथ मेला, CM नीतीश कुमार कर सकते हैं उद्घाटन

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 8:05 AM IST

हरिहर नाथ मेला

सोनपुर में काफी लंबे इंतजार के बाद विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का उद्घाटन (World famous Sonpur fair) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाएगा. इसकी सूचना सारण जिला प्रशासन को दे दी गई है. मेले का आयोजन 6 नवंबर से किया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सोनपुर: बिहार में विश्व प्रसिद्ध सोनपुर हरिहर नाथ मेला (Sonpur Harihar Nath Fair) कोरोना काल के बाद आयोजित होने जा रहा है. डेढ़ दशक बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के द्वारा मेले का उद्घाटन किया जाएगा. प्रशासन इस बड़े आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है. मेले में पहली बार 11 थानों का पोस्ट दिखाई देगा. प्रसिद्ध सोनपुर मेले का उद्घाटन 6 नवंबर को किया जा रहा है.

पढ़ें-विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला दो साल के बाद 6 नवम्बर से हो रहा शुरू


मेले में 11 थानों का लगेगा पोस्ट: काफी लंबे इंतजार के बाद विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाएगा. इसकी सूचना सारण जिला प्रशासन को दे दी गई है. हालांकि कार्यक्रम को प्रशासनिक स्तर पर तय तभी माना जाता है जब मिनट टू मिनट कि चिट्ठी अधिकारियों के हाथ लग जाती है. अधिकारियों का मानना है कि सीएम के आने की संभावना है लेकिन अभी कुछ तय नहीं है. सोनपुर के एसडीएम और एडिशनल एसपी लगातार मेले में मौजूद है और तमाम व्यवस्थाओं को देख रहे हैं. सीएम के आने की संभावना को देखते हुए पहली बार 8 के जगह 11 थानों का पोस्ट सोनपुर मेले में लगाया जाएगा.

6 नवंबर से शुरू होगा मेला: सोनपुर मेले की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इतना ही नहीं सोनपुर के एडिशनल एसपी अंजनी कुमार और एसडीएम सुनील कुमार पुलिस बल के साथ लगातार बनाए जा रहे स्टोर और पंडाल का निरीक्षण कर रहे हैं और उसे ठीक ढंग से लगाने का दिशानिर्देश भी कराई पूर्वक दे रहे हैं. 6 नवंबर को प्रसिद्ध सोनपुर मेले का उद्घाटन होना है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने से संबंधित एक सरकारी आदेश भेजा जा चुका है. बस मिनट टू मिनट की सूची आते ही मामला स्पष्ट हो जाएगा.

"प्रशासन ने पूरी तैयारी की है और पुलिस की भी पूरी व्यवस्था की गई है. जो भी निर्धारित कार्यक्रम है उसके लिए पुलिस का डिप्टेसन बहुत सारे जगहों से आ रहा है. हम लोग शांतिपूर्वक तरीके से मेले को लगाएंगे और सुरक्षा व्यवस्था पूरी रहेगी."- अंजनी कुमार, एएसपी सोनपुर

प्रशासन ने की पूरी तैयारी: इस विषय में एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि प्रशासन ने पूरी तैयारी की है और पुलिस की भी पूरी व्यवस्था की गई है. जो भी निर्धारित कार्यक्रम है उसके लिए पुलिस का डिप्टेसन बहुत सारे जगहों से आ रहा है. हम लोग शांतिपूर्वक तरीके से मेले को लगाएंगे और सुरक्षा व्यवस्था पूरी रहेगी. वहीं एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि संभवत सीएम नीतीश कुमार आ रहे हैं उनका मिनट 2 मिनट आएगा उसके अनुसार हम लोग तैयारी करेंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 के करीब आखरी बार सोनपुर मेला आए थे इसके बाद 2022 में उनके आने की संभावना है.

"संभवत सीएम नीतीश कुमार आ रहे हैं उनका मिनट 2 मिनट कार्यक्रम आएगा. उसके अनुसार हम लोग तैयारी करेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से हम लोग इस बार यहां 11 पुलिस चौकी बनवाने जा रहे हैं, पहले इसकी संख्या 8 या 9 हुआ करती थी. सभी क्षेत्रों में हम लोग काम कर रहे हैं. हम लोग इन्क्रोजमेंट के कॉलम और सुरक्षा पर खास तौर पर काम कर रहे हैं. इसके लिए एक टीम बनाएंगे जो डेली बेसिस पर काम करेंगी."-सुनील कुमार, एसडीएम, सोनपुर

पढ़ें-सोनपुर मेला लगाने को लेकर धरना, लोगों ने कहा- पंचायत चुनाव हो सकते हैं, तो मेले की भी मिले इजाजत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.