LJPR अध्यक्ष चिराग पासवान बोले- 'अपराधियों को संरक्षण देती है बिहार सरकार'

author img

By

Published : May 21, 2022, 10:57 PM IST

एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान

एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) ने वैशाली में नीतू हत्याकांड के आरोपियों को सरेआम फांसी पर चढ़ाने की मांग की. साथ ही कहा कि ऐसा कीजिए फिर देखिए कैसे बिहार में अपराध कंट्रोल होता है. यहां 100 अपराध में सिर्फ 7 ही अपराधी पकड़े जाते हैं. चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया (Chirag Paswan attacked Nitish Government in Vaishali) है.

वैशाली: बिहार के वैशाली में लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान (LJPR Supremo Chirag Paswan in Vaishali) नीतू हत्याकांड में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. इस दौरान चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने तालिबानी अंदाज अपराध करने वाले 4 लोगों को सरेआम फांसी देने की वकालत की है. इससे अपराधियों में खौफ होगा और महिलाएं सुरक्षित होंगी. चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार की अपराधियों से सांठगांठ है और सरकार अपराधियों का संरक्षण करती है.

ये भी पढ़ें- '5 साल के प्यार' की चंद सेकेंड में हत्या, नंबर ब्लाक होने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली

चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर हमला: चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां डबल इंजन की सरकार हैं तो क्या होगा. यहां कौन भेजेगा बेटी को पढ़ने के लिए? वो पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थी, सुबह 10:30 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया जो अपने आप में दर्शाता है कि अपराधी कितने बेखौफ हैं. अगर प्रशासन का डर होता तो दिनदहाड़े 10:30 बजे जब चहल-पहल होती है, उस समय घटना नहीं घटती. दुख इस बात का होता है कि घटना के बाद लीपापोती की जाती है. बच्ची के कैरेक्टर पर सवाल उठाए जाते हैं. मतलब जितनी बच्चियों की हत्या हो रही है, सबके चाल चरित्र खराब है.

''मैं पत्र के माध्यम से प्रदेश के गृह मंत्री जो संजोग से मुख्यमंत्री भी हैं नीतीश कुमार जी से लिखित रूप से आग्रह करूंगा कि परिवार को भी सुरक्षा दें और जल्द से जल्द जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई करें. बिहार में दिक्कत यही है कि यहां कार्रवाई नहीं होती है. यहां 100% आपराधिक घटनाओं में सिर्फ 7% की कार्रवाई होती है. यहां अगर 100 अपराध होते हैं, तो मुश्किल से 7 लोगों की ही धरपकड़ होती है और जो पकड़ में आए हैं, उनको भी सजा होगी कि नहीं यह भी भगवान जाने.''- चिराग पासवान, सुप्रीमो, लोजपा रामविलास

'अपराधियों को संरक्षण देती है सरकार': चिराग पासवान ने तालिबानी अंदाज में कहा कि 4 लोगों को फांसी दीजिए, उसके बाद देखिए कैसे प्रदेश में हत्या का सिलसिला रुकता है. चार लड़कों को जिन्होंने ऐसी घटना को अंजाम दिया है उनको सरेआम फांसी पर लटकाया जाए. उसके बाद देखिए महिलाओं के लिए कैसे सुरक्षा का माहौल बनता है, क्योंकि आप अपराधियों को संरक्षण देते हैं. अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होती, इसलिए उनका मनोबल बढ़ा हुआ है.

बता दें कि वैशाली में नीतू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है. अपराधी के साथ ही हत्या में प्रयोग किए गए हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. ऐसे में चिराग पासवान का नीतू हत्याकांड के बाद का दिया गया यह बयान पूर्णत: राजनीतिक बयान नजर आ रहा है. हालांकि, बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका मिल गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.