VIDEO: बाया नदी में डूबी कार, रेस्क्यू में ड्राइवर के बदले मिला कुछ और...पुलिस हैरान
Published: Dec 18, 2022, 9:12 PM


VIDEO: बाया नदी में डूबी कार, रेस्क्यू में ड्राइवर के बदले मिला कुछ और...पुलिस हैरान
Published: Dec 18, 2022, 9:12 PM
Vaishali News बिहार के वैशाली में सड़क हादसा (Accident In Vaishali) चर्चा का विषय बन गया है. कार अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में डूब गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से रेस्क्यू किया गया. इस दौरान कार में जो मिला वह चौकाने वाला रहा. इससे बाद पुलिस कार मालिक पता लगाने में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...
वैशालीः बिहार के वैशाली में कार हादसा (Car Accident In Vaishali) से पुलिस भी हैरान है. वहीं यह घटना चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल एक कार अनियंत्रित होकर बाया नदी में डूब गई. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से नदी डूबी कार की तलाशी ली तो हैरानी करने वाला मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं लोग तरह तरह के चर्चा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः नालंदा में टला बड़ा रेल हादसा, टूटी पटरी से गुजरी कई ट्रेनें
वैशाली के महुआ की घटनाः घटना वैशाली के महुआ की है. जहां मंगरू चौक पहाड़पुर सड़क मार्ग के कढनिया के पास एक कार अनियंत्रित होकर बाया नदी में समा गई. लोगों को लगा कि कार में कोई फंस गया होगा. इसकी पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आनन-फानन में गोताखोर की मदद से कार की तलाशी ली गई. जिसमें कार सवार तो नहीं मिले लेकिन पुलिस को शराब बरामद की गई. इसके बाद पुलिस भी हैरान है. दरअसल घटना के बाद कार सवार किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल गया था.
विदेशी शराब बरामदः पुलिस ने कार से विदेशी शराब बरामद की है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि चालक ने शराब पी रखी थी. जिससे कार अनियंत्रित होकर नदी में समा गई. वहीं घटना के बाद कार सवार किसी तरह जान बचाकर फरार हो गया. हादसे के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. कार के अंदर शराब की बोतल के अलावा और कोई भी सामान नहीं मिला. पुलिस कार के नंबर के आधार पर इसके मालिक का पता लगाने में जुट गई है.
"पता चला कि नदी में एक कार लुढ़क गई है. कार की तलाशी लेने पर शराब मिलने की बात कही जा रही है. लेकिन यहां पर बराबर एक्सीडेंट होते रहता है. तीखा मोड़ होने के कारण दुर्घटना होते रहता है. एक तरफ नाला व दूसरी तरफ नदी है. ऐसे में यह सड़क खतरनाक हो गई है." - अमित कुमार, स्थानीय
