वैशाली सदर अस्पताल से 12 साल की बच्ची गायब, मां ने कहा- 'लक्ष्मी को बैठाकर दवा लाने गई थी'

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 7:36 PM IST

vaishali sadar hospital

इन दिनों बच्चा चोरी ( Baccha Chori In Bihar) की घटनाओं से सभी डरे हैं. इसी बीच वैशाली सदर अस्पलात से एक 12 साल की बच्ची लक्ष्मी लापता हो गई है. सभी डरे हुए हैं कि कहीं इसके पीछे कोई बच्चा चोर तो नहीं. वहीं अस्पताल प्रबंधन सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहा है. पढ़ें.

वैशाली: हाजीपुर सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक मां की 12 साल की बेटी अस्पताल ( Girl Missing From Vaishali Sadar Hospital) से गायब हो गई. उसके बाद मां बदहवास इधर से उधर अपनी बेटी को तलाशने लगी. गुम हुई बच्ची नगर थाना क्षेत्र के भातार गंज निवासी रविंदर राय और नीलम देवी की 12 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी बताई गई है.

पढ़ें- मुजफ्फरपुर से लापता बच्चा दिल्ली से बरामद, परिजनों ने वीडियो कॉल के जरिए की पहचान

सदर अस्पताल से गायब हुई बच्ची: नीलम देवी ने बताया कि बच्ची के पैर में दर्द की शिकायत थी. जिसका इलाज कराने के लिए उसे हाजीपुर सदर अस्पताल के ओपीडी में लाया था. ओपीडी में डॉक्टर ने बच्ची को देखा और दवा लिखी. दवा की दुकान में भीड़ थी इसलिए मैंने लक्ष्मी को वहीं बैठा दिया और खुद डॉक्टर का पर्चा लेकर दवा खरीदने चली गई. बच्ची के पैर में तेज दर्द था इसलिए उसे वहीं बैठा दिया था.

"मेरी बच्ची लक्ष्मी कुमारी नहीं मिल रही है. उसको डॉक्टर से दिखाए हैं और दवा लाने के लिए गए थे. उसको बोले कि भीड़ ज्यादा है यहीं पर बैठो क्योंकि उसके पैर में दर्द था. इसलिए उसको बैठा कर गए थे. वापस आए तो वह गायब थी." - नीलम देवी, लक्ष्मी की मां

बच्ची को छोड़कर दवा लाने गई थी मां: लगभग 20 मिनटों के बाद दवा खरीद कर जब नीलम देवी वापस आई तो बच्ची गायब थी. जिसके बाद वह बच्ची को इधर-उधर तलाशने लगी. साथ ही आसपास के लोगों से भी बच्ची के बारे में पूछताछ किया गया लेकिन बच्ची का जब कोई अता पता नहीं चला तो वह परेशान हो गई और पूरे अस्पताल में दौड़ दौड़ कर रोती हुई बच्ची को खोजने लगी.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहा अस्पताल प्रबंधन: नीलम देवी को अस्पताल के गार्ड ने भरोसा दिलाया कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे से बच्ची की जानकारी मिल जाएगी. इसके बाद नीलम देवी अपनी शिकायत लेकर सिविल सर्जन ऑफिस चली गई. घटना के बारे में नीलम देवी ने बताया कि मेरी बच्ची लक्ष्मी कुमारी नहीं मिल रही है. उसको डॉक्टर से दिखाए हैं और दवा लाने के लिए गए थे. वहीं अस्पताल प्रशासन बच्चे की खोजबीन में जुट गया है. बता दें कि इसके पहले भी इसी महीने दो बच्चों के गायब होने की बात सामने आई थी. जिसमें एक बच्चा नगर थाना पहुंच गया था, जहां से परिजनों ने बच्चे को हासिल किया था.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.