तेजस्वी के दबाव में लाचार एवं बेवश हो चुके हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार: नित्यानंद राय

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 10:39 PM IST

नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गुरुवार काे सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा जिला कोर कमेटी एवं पार्टी पदाधिकारी की बैठक में शामिल होने आये थे. इस दौरान सुपौल में भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्हाेंने राज्य की विधि व्यवस्था पर नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया.

सुपौल: जबसे नीतीश कुमार एवं तेजस्वी की सरकार बनी है तबसे राज्य की स्थिति भयावह हो गई है. अपराधियों को पता है कि यह सरकार अपराधियों को संरक्षण देनेवाली सरकार है. इनके जो प्रमुख आका है वह कहीं ना कहीं अपराधियों को संरक्षण देते हैं. ये बातें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गुरुवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं (Nityanand Rai in Supaul). उन्हाेंने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं होता कि बिहार में दर्जनों जघन्य अपराध नहीं होता. सीएम, तेजस्वी के दबाव में लाचार एवं बेवश हो चुके हैं (Nitish Kumar became helpless).

इसे भी पढ़ेंः अमित शाह के दौरे से पूर्व नीतीश ने बदला गेम प्लान, बेगूसराय गोलीकांड पर सीएम के बयान का विश्लेषक निकाल रहे ये मतलब

भय के वातावरण में जी रहा बिहारः नित्यानंद राय ने कहा कि घोटोलेबाज नेताओं का गठबंधन हो गया है. जहां अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है. बिहार भय के वातावरण में जी रहा है. नीतीश कुमार बिहार में अपराधियों का राज स्थापित करना चाहते हैं. राय ने सीएम को चेतावनी देते कहा कि आप चेत जायें, आपकी मनमानी नहीं चलेगी. बिहार के विकास, गौरव व स्वाभिमान के लिए भाजपा संघर्ष के लिए कमर कस ली है. जनता के संघर्ष की ताकत से बिहार सरकार को सबक सिखाया जायेगा. उन्हाेंने कहा कि दुष्कर्म, डकैती, लूट, हत्या की घटना लागातार बढ़ रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र की राशि से राज्य में विकास का काम चल रहा है. राज्य सरकार को वेतन देने के लिए पैसे नहीं है, वह केंद्र सरकार की योजना पर अपने नाम का मोहर लगा कर प्रसिद्धि चाहते हैं. रोजगार के अभाव में पलायन शुरू हो गया है.

"जबसे नीतीश कुमार एवं तेजस्वी की सरकार बनी है तबसे राज्य की स्थिति भयावह हो गई है. अपराधियों को पता है कि यह सरकार अपराधियों को संरक्षण देनेवाली सरकार है. इनके जो प्रमुख आका है वह कहीं ना कहीं अपराधियों को संरक्षण देते हैं"-नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

राष्ट्र स्तर पर मनाया जायेगा सेवा पखवाड़ाः मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा जिला कोर कमेटी एवं पार्टी पदाधिकारी की बैठक में शामिल होने आये हैं. जिसका विषय 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक यानि नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर गांधी जयंती तक पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर सेवा पखवाड़ा के रूप में मनायेगी. यह पखवाड़ा बूथ केंद्र, मंडल, जिला, राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर आयोजित किये जायेंगे. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी है. पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, रक्तदान सहित कई सेवा के कार्य किये जायेंगे. सेवा पखवाड़ा के लिए 21 बिंदु निर्धारित किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः 'केंद्र में सरकार बनी तो पिछड़े राज्यों को देंगे विशेष का दर्जा', नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान


विकास के भगीरथ हैं पीएम मोदी: मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी विकास के भगीरथ हैं. जिस प्रकार भगीरथ अपने तपस्या से गंगा मैया को लोक कल्याण के लिए धरती पर लाये थे. उसी प्रकार से विकास की गंगा पीएम के नेतृत्व में गांव-गांव में पहुंच रहा है. कहा कि 23 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह पूर्णिया में जन भावना सभा को संबोधित करेंगे. जिसमें सीमांचल के लोग हिस्सा लेंगे. इस मौके पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार राय, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, डॉ विजय शंकर चौधरी, सुमनचंद, मनोज सिंह, सुरेश कुमार सुमन, कुणाल ठाकुर सहित तीनों जिले के पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.