सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता, 9 अपराधी गिरफ्तार, 10 लाख नकद समेत 5 पिस्टल बरामद

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 11:09 PM IST

डी अमरकेश सुपौल एसपी

सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. विभिन्न वारदातों में शामिल 9 अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं. वहीं लूट के तकरीबन 10 लाख रुपये, 05 पिस्टल, कारतूस, गांजा और अन्य सामान बरामद हुए हैं.

सुपौलः जिला पुलिस को बड़ी सफलता (Many Criminals Arrested in Supaul) मिली है. सुपौल एसपी डी अमरकेश की ओर से गठित एसआईटी टीम ने अंतर जिला अपराधी गिरोह के 09 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं लूटे गये 9 लाख 42 हजार रुपया, 05 पिस्टल, 11 किलो गांजा, 15 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी, 07 जिंदा कारतूस, 02 बाइक, 03 मोबाइल, 01 चाकू और 02 गुप्ती भी बरामद किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी से विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते दिनों हुए 04 वारदातों का उद‍्भेदन किया गया है. पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कार्रवाई की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- बहुत सतर्क रहने की जरूरत! बिहार में कोरोना से 2 दिनों में 12 मौत.. कहीं दूसरी लहर जैसी स्थिति ना बन जाए

एसपी डी. अमरकेश ने बताया कि 27 दिसंबर 2021 को राघोपुर थाना क्षेत्र के किराना व्यवसायी सागर कुमार से बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 15 लाख रूपये लूट लिये थे. राघोपुर थाना कांड संख्या 370/21 दर्ज किया गया था. वहीं वीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में घटना के उद‍्भेदन हेतु एसआईटी टीम का गठन किया गया था. एसआईटी ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जहलीपट्टी वार्ड नंबर 09 निवासी अनिरूद्ध कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 3.50 लाख रूपये नगद समेत दो पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक ग्लेमर बाइक व तीन मैगजीन बरामद किया गया.

सुपौल पुलिस को मिली बड़ी सफलता

एसपी डी अमरकेश ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के ही महेशुवा वार्ड नंबर 12 निवासी राज कुमार उर्फ राजा और किसनपुर थाना क्षेत्र के सुजानपुर वार्ड नंबर 02 निवासी अमोद कुमार साह को गिरफ्तार किया गया. अमोद के पास से लूटी गयी 04 लाख 88 हजार रुपये और एक पल्सर बाइक बरामद किया गया. अमोद के निशानदेही पर उसके सहयोगी के घर से लूटी हुई 01 लाख रुपया बरामद हुआ. कुल मिला कर उक्त घटना में 09 लाख 38 हजार रुपया बरामद किया गया और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6325 नए मरीज, 4 की मौत, मरने वालों को थी अन्य बीमारियां
वहीं जदिया बाजार से विगत 09 दिसंबर की रात को पिंटू स्वर्णकार के ज्वेलरी दुकान से वेंटिलेटर तोड़ कर अज्ञात चोरों ने सोना-चांदी की चोरी कर ली गयी थी. इस मामले में पुलिस ने पूर्णिया जिले के बनमनखी दर्जी टोला निवासी मोहन मंडल को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने राघोपुर थाना क्षेत्र के अचलपुर निवासी अरूण शर्मा एवं मो तनवीर को गिरफ्तार किया. उसके पास से आधा किलो चांदी, करीब 10 से 15 ग्राम सोना से बना गहना एवं 45 सौ रूपये बरामद किया गया.

एसपी ने आगे बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिपरा थाना क्षेत्र के कमलपुर से दो हथियार तस्कर को दो देशी कट्टा और एक स्प्रिंग चाकू और दो गुप्ती के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हथियार तस्कर कमलपुर निवासी हर्ष झा उर्फ कौशिक झा के घर से उक्त हथियार बरामद किया गया. हर्ष झा की निशानदेही पर पुलिस ने सत्यम झा की भी गिरफ्तारी की है.

एक अन्य मामले में पुलिस ने जदिया थाना क्षेत्र के बघेली वार्ड नंबर 06 में 13 जनवरी को पवन मेहता के घर छापेमारी की. पवन मेहता भाग निकला. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने उसके घर में 11 किलो गांजा, एक पिस्टल तथा दो राउंड कारतूस बरामद किया गया. मामले में कारोबारी बसंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. सभी गिरफ्तार अपराधिक गतिविधि में शामिल आरोपियों को पुलिस द्वारा कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि अपराधियों ने अपने अपराध को कबूल कर लिया है. बयान के आधार पर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया.


ये भी पढ़ें: शराबबंदी पर जेडीयू और बीजेपी में तनातनी, RJD का तंज- खरमास बाद बिहार में खेला शुरू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.