झगड़े के बाद पत्नी गई पड़ोसी के घर तो हुआ बवाल, मारपीट में पति की मौत
Updated on: Sep 28, 2022, 9:04 AM IST

झगड़े के बाद पत्नी गई पड़ोसी के घर तो हुआ बवाल, मारपीट में पति की मौत
Updated on: Sep 28, 2022, 9:04 AM IST
सुपौल में पति की पिटाई के डर से पत्नी पड़ोसी के घर चली गई. जिसके बाद पति अपने पड़ोसियों से झगड़ने चला गया. जहां पड़ोसियों ने महिला के पति की जमकर पिटाई कर दी. घटना में उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..
सुपौल: बिहार के सुपौल में महिला के पति की पीट-पीटकर हत्या (Neighbour Murdered A Man In Supaul) कर दी गई. वीरपुर थाना क्षेत्र में महिला अपने पति की पिटाई के डर से पड़ोस के घर चली गई थी. जिसके बाद पति अपने पड़ोसियों से झगड़ा करने चला गया. उसके बाद आसपास के पड़ोसियों ने मिलकर महिला के पति को पीट-पीटकर मार डाला. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामला वीरपुर थाना इलाके के परमानंदपुर गांव का है.
ये भी पढ़ेंः पटना में युवक की हत्या, सुबह सवेरे बधार में फेंका मिला शव
20 वर्षीय युवक की हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि परमानंदपुर निवासी मो. सद्दाम घरेलू विवाद में अपनी पत्नी मोमिन खातून की पिटाई कर रहा था. पत्नी ने पिटाई के डर से वह पड़ोसी के घर जाकर अपनी जान बचायी. जहां आक्राशित पति पड़ोसी के साथ ही उलझ गया. इस दौरान पड़ोसी से ही उसकी झड़प हो गई.
पिता ने पड़ोसी पर लगाया आरोप: मृतक के पिता ईद मोहम्मद ने बताया कि पड़ोसियों ने मिलकर पीट पीटकर और गले में रस्सी लगाकर उसके बेटे को मौत के घाट उतार दिया. मृतक के पिता ने बताया कि जब घटना घटित हुई, उस वक्त वह खेत में काम कर रहे थे. घर में बहू और बेटा के सिवा कोई नहीं था. पड़ोसियों ने उसके पुत्र को मौत का घाट उतारने के बाद शव को उसके घर पहुंचा दिया. जिसकी जानकारी उनकी पुत्री ने दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृतक के पिता ने पड़ोसी वकील भाट, मुख्तार भाट, मजीर भाट, रुबीना खातून और अफसाना खातून पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुपौल सदर अस्पताल लाया. जहां वीरपुर थाने के चौकीदार सुनील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. परिजन ने अपने पड़ोसी पर पीट-पीट कर हत्या किये जाने का मामला वीरपुर थाना में दर्ज कराया है.
