सुपौल में डबल मर्डर: कोसी नदी में मिली वार्ड पार्षद के 2 बेटों की लाश, ससुराल के लिए निकला था एक भाई

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 7:15 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 7:27 PM IST

Madhepura Ward Councilor 2 Sons Killed

बिहार के सुपौल में मधेपुरा जिला के वार्ड पार्षद के दो बेटों की लाश ( Madhepura Ward Councilor 2 Sons Killed ) मिली है. बताया जा रहा था एक भाई बाइक से ससुराल के लिए निकला था. पढ़ें पूरी खबर..

सुपौल: बिहार के सुपौल में डबल मर्डर ( double murder in Supaul ) से सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार, मधेपुरा वार्ड नंबर 8 के वार्ड पार्षद के दो पुत्रों की हत्या कर दी गई है. दोनों की लाश सदर थाना इलाके के बलवा डुमरिया के कोसी नदी ( Dead Body Found In Kosi River ) में मिली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, मृतक दोनों भाई में बड़े भाई मिट्ठू का ससुराल सुपौल के डुमरिया में था. देर रात मधेपुरा से चलकर अपने ससुराल के लिए निकला था. लेकिन वो ससुराल काफी रात तक जब नही पहुंचा तो ससुराल वालों ने भी उसके परिजनों को फोन करना शुरू किया. इसके बाद भी पूरी रात दोनों परिवार एक दूसरे को फोन कर रहे थे लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- नालंदा में सड़क हादसा, दो की मौत, 6 घायल

बुधवार को कुछ लोगों ने बताया कि दो युवकों की लाश कोसी नदी में पड़ी हुई है. जहां पर दोनों भाई की लाश मिली है, वहीं उसकी बाइक भी गिरी हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने मधेपुरा नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 के वार्ड पार्षद माला देवी के दोनों बेटे के रूप में पहचान की.

मृतक की मां ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार को अपने डेढ़ माह के बेटे को ठंड का कपड़ा देने अपने ससुराल आया था. उन्होने शाम होने के कारण यहां आने से मना भी किया था. लेकिन बेटे को देखने की ललक के कारण वो अपने भाई के साथ यहां चला आया.

ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह को सौंपी गई CDS बिपिन रावत के हेलिकाप्टर क्रैश की जांच रिपोर्ट

हालांकि मृतक युवक की मां वार्ड पार्षद माला देवी ने चुनावी रंजिश से भी इनकार नहीं किया है. उनका कहना है कि पुलिस अगर ठीक तरीके से जांच करे तो उनके दोनों बेटे की हत्यारे की गिरफ्तारी होगी.

वहीं पुलिस इस मामले पर कुछ भी खुलकर बोलने से बच रही है. इस बाबत सदर एसडीपीओ इंद्र प्रकाश का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस दोनों सगे भाई की मौत को संदेहास्पद मान कर जांच में जुट गयी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 5, 2022, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.