सुपौल: मां समेत तीन बच्चों की जहर खाने से मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच

author img

By

Published : Mar 29, 2019, 4:36 AM IST

जिले के नदी थाना क्षेत्र में एक महिला समेत तीन बच्चों की जहर खाने से मौत हो गई. घटना को लेकर महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

सुपौल: नदी थाना क्षेत्र के खुखनाहा वार्ड नंबर 12 में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया. इससे महिला और उसके तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को लेकर गांव में कई तरहों की चर्चा की जा रही है. वहीं महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

मृतक महिला उक्त वार्ड निवासी कारी मुखिया की पत्नी रूना देवी उम्र 38 वर्ष बतायी जा रही है. घटना में उसकी पुत्री आरती कुमारी उम्र 10 वर्ष, पुत्र अर्जुन कुमार उम्र 8 वर्ष और लक्ष्मी उम्र 6 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के ससुराल पक्ष ने तीनों बच्चों को घर से तीन किलोमीटर दूर कोशी नदी के तट पर जमीन में दफन कर दिया और महिला के दाह संस्कार की तैयारी में जुट गए.

परिजन और स्थानीय पुलिस

जमीन से निकाला गया दफनाया शव
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मायके वालों ने जब बच्चों के बारे में पूछना चाहा तो वहां कोई भी कुछ बताने से इंकार कर दिया. इसके बाद उनलोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में ससुराल पक्ष से कड़ाई से पूछताछ किया तो हैरान करने वाले तथ्य सामने आया. लोगों ने बताया कि तीनों बच्चों को नदी तट पर दफना दिया गया . ससुराल पक्ष और स्थानीय लोग के साथ नदी तट पर पहुंच कर पुलिस ने तीनों बच्चे के शव को गड्ढ़े से बाहर निकाला. इसके बाद मृत महिला और तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

चर्चाओं पर नहीं लग रहा विराम
घटना के बाद गांव में कई तरहों की चर्चा की जा रही है. एक ही परिवार के तीन बच्चे और मां की संदिग्ध हालत में मौत को लेकर जितनी मुंह उतनी बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि प्याज की खेत के लिए कीटनाशक दवा लाया गया था. जिसे तीनों बच्चे ने पी लिया. जिससे उनलोगों की मौत हो गई. वहीं मां बच्चों की मौत के सदमा को बर्दाश्त नहीं कर सकी और फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हुई.

जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मृतका का पति बाहरी प्रदेश में एक फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा है. उसकी पत्नी अपने ससुराल वाले से अलग रह रही थी. नदी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर सभी शवों को मायके वाले को सौंप दिया है. वहीं मामले में पुलिस ने मृतका की सास सरस्वती देवी एवं भैंसुर संजय मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद मामले का खुलासा करेगी.


घटना के बाद गांव के लोग सहित आसपास के लोग भी काफी मर्माहत हैं. वहीं लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि एक साथ तीन बच्चों ने जहर कैसे पी लिया. वहीं महिला की मौत किस प्रकार हुई इसपर भी कई तरह की चर्चा की जा रही है.

Intro:सुपौल: नदी थाना क्षेत्र के खुखनाहा वार्ड नंबर 12 में एक 32 वर्षीया महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा ली. विषपान से महिला व उसके तीन बच्चों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई. घटना को लेकर गांव में कई तरहों की चर्चा की जा रही है. वहीं महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.


Body:मृतक महिला उक्त वार्ड निवासी कारी मुखिया की 32 वर्षीया रूना देवी बताया जा रहा है. घटना में उसकी 10 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी, 08 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार एवं 06 वर्षीया लक्ष्मीं की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के बाद मृतका के ससुराल पक्ष ने तीनों बच्चे को घर से 03 किलोमीटर दूर कोशी नदी के तट जमीन में दफन कर दिया. वहीं महिला के दाह संस्कार की तैयारी में जुट गए.

जमीन से निकाला गया दफनाया शव
घटना की सूचना पर मृतका मौके पर पहुंचे मायके वालों ने जब बच्चे की जानकारी प्राप्त करना चाहा तो वहां कोई भी कुछ बताने से इंकार कर गया. इसके बाद उनलोगो ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में ससुराल पक्ष से कड़ाई से पूछताछ किया तो हैरान करने वाले तथ्य सामने आया. लोगों ने बताया कि तीनों बच्चे को नदी तट पर दफना दिया गया है. ससुराल पक्ष और स्थानीय लोग के साथ नदी तट पर पहुंच कर पुलिस ने तीनों बच्चे के शव को गढ़े से बाहर निकाला. इसके बाद मृत महिला और तीनों बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया.

चर्चाओं पर नहीं लग रहा विराम
घटना के बाद गांव में कई तरहों की चर्चा की जा रही है. एक ही परिवार के तीन बच्चे व माता की संदिग्ध हालत में मौत को लेकर जितनी मुँह उतनी बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि प्याज की खेत मे कीटनाशक दवा लाया गया था. जिसे तीनों बच्चे ने पी लिया. जिनसे उसकी मौत हो गई. वहीं बच्चे की मौत की सदमा को बर्दाश्त नहीं कर सकी मां ने फांसी पर लटक गई. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि बच्चे की माँ ने भी विषपान कर लिया. जिससे उसकी मौत हुई.

जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मृतका का पति बाहरी प्रदेश में एक फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा है. उसकी पत्नी अपने ससुराल वाले से अलग रह रही थी. नदी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर सभी शव को मायके वाले को हवाले कर दिया है. वहीं मामले में पुलिस ने मृतका के सास सरस्वती देवी एवं भैंसुर संजय मुखिया की गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद मामले के खुलासा किया जाने का बात बता रहे हैं.




Conclusion:घटना के बाद गांव के लोग सहित आसपास के लोग भी काफी मर्माहत हैं. वहीं लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि एक साथ तीन बच्चों ने जहर कैसे पी लिया. वहीं महिला की मौत किस प्रकार हुई इसपर भी कई तरह की चर्चा की जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.