सुपौल में जेडीयू का संवाद कार्यक्रम, बोले उमेश कुशवाहा- न्याय के साथ समावेशी विकास के पथ पर बिहार

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 9:46 PM IST

सुपौल में जेडीयू का संवाद कार्यक्रम

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने जेडीयू के संवाद कार्यक्रम (JDU Samvad Program in Supaul) को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सभी जिलों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए तीन दिवसीय आवासीय शिविर लगाया जाएगा.

सुपौल: बिहार के सुपौल में जेडीयू का संवाद कार्यक्रम (JDU Samvad Program in Supaul) आयोजित हुआ. इस मौके पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने दावा किया कि प्रदेश में सरकार न्याय के साथ समावेशी विकास (Inclusive Growth With Justice in Bihar) के पथ पर अग्रसर है. सभी जाति, धर्म के लोगों का सतत विकास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: देश के 'प्रधान' से बिहार के लिए 'विशेष दर्जे' की मांग, सोशल मीडिया पर JDU का बड़ा अभियान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में संगठन की मजबूती के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिला इकाई का दौरा कर संगठन की निचली इकाई को मजबूत करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के माध्यम से सरकार की जन उपयोगी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

उमेश कुशवाहा ने कहा कि सरकार न्याय के साथ समावेशी विकास के पथ पर अग्रसर है. राज्य के सभी जाति, धर्म के लोगों का सतत विकास किया जा रहा है. वहीं संगठन में भी सभी समुदाय के लोगों को समान हक और हिस्सेदारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में राज्य के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए तीन दिवसीय आवासीय शिविर लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना और स्पेशल स्टेटस पर NDA में तकरार, क्या बीजेपी की घेराबंदी करने में जुटे हैं CM नीतीश!

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसके साथ ही सभी जिले के कार्यकर्ताओं को पार्टी के मूल्यांकन ऐप से जोड़ा जाएगा. इस ऐप के माध्यम से कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए कार्यों और उनकी कार्य कुशलता की समीक्षा की जाएगी. जिसके बाद पार्टी के निचले स्तर के भी कार्यकर्ता को उनकी कार्य कुशलता को देखते हुए बड़ी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.