सुपौल में आग लगने से 9 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 9:01 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 10:30 PM IST

सुपौल में एक गांव में अगलगी

सुपौल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग (short circuit fire in supaul) में 9 घर जलकर राख हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पढ़ें पूरी खबर.

सुपौल: बिहार के सुपौल में आग (fire in Supaul) लगने से 9 घर जलकर राख (9 houses burnt to ashes due to fire) हो गया. जिले के जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 15 स्थित तेलियाही टोला में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 9 घर जलकर लाख हो गया. आग लगने की सूचना मिलने के बाद तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में लाखों की संपति का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर के होटल में लगी आग, जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूदे लोग

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जब आगजनी की घटना शुरू हुई तो घर के अधिकांश पुरुष और महिलाएं घर से बाहर थे. इस आगजनी की घटना में कामेश्वर साह और उनके पांच पुत्र गजेन्द्र साह, बीजल साह, अमरेन्द्र साह, राजेश साह, ललन साह और मसोमात चंद्रकला देवी और उनके दो पुत्र कलानंद साह एवं अनिल साह का घर जल कर खाक हो गया.

बताया जाता है कि घटना के बाद आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुमारखंड, त्रिवेणीगंज एवं छातापुर के दमकल और ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि आग उस वक्त बेकाबू हो गई जब घर में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. सिलेंडर की आवाज सुन कर जुटे ग्रामीण भी हक्के बक्के रह गए.

इस घटना में घर में रखा सबों का सौ क्विंटल पाट, अनाज, साइकिल, सोने चांदी के जेवरात, पटवन मशीन, सिलाई मशीन, तकरीबन डेढ़ लाख रुपए जल कर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, विधायक वीणा भारती, मुखिया अन्नू अग्रवाल, जदयू राज्य परिषद सदस्य संजय अग्रवाल, पुर्व मुखिया कुंदन कुमार यादव, सर्वेश यादव, वीरेंद्र साह आदि ने वहां पहुंचकर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया.

इस मौके पर विधायक वीणा भारती ने पीड़ित परिवारों को साड़ी, लूंगी, गंजी, प्लास्टिक, चूड़ा मुढी का वितरण किया. वहीं दूसरी ओर त्रिवेणीगंज के सीओ दिनेश प्रसाद ने वहां पहुंचकर मामले की जांच की और आपदा विभाग से प्रत्येक परिवारों को 9800 रुपए नगद तथा पॉलीथीन प्रदान किया.

ये भी पढ़ें- चलती ट्रक में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचा चालक, खलासी की मौत

Last Updated :Sep 27, 2022, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.