सुपौल में पासिंग आउट परेड, देश सेवा के लिए एसएसबी के 353 जवान तैयार

सुपौल में पासिंग आउट परेड, देश सेवा के लिए एसएसबी के 353 जवान तैयार
Passing out parade in Supaul: बिहार के सुपौल में एसएसबी जवानों का पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान 353 जवानों ने परेड में भाग लिया, जिसने देश की रक्षा करने की शपथ ली. पढ़ें पूरी खबर.
सुपौल: सेना में भर्ती होने का एक अलग ही जज्बा होता है. ऐसा ही जज्बा सुपौल में देखने को मिला. गुरुवार को आसनपुर कुपहा एसएसबी प्रशिक्षण केन्द्र में एसएसबी के 353 जवानों का पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. सभी को छह महीने की कठिन ट्रेनिंग दी गई है. इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आरक्षी को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में जवान के परिजन और अधिकारी पहुंचे. जिन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाने का काम किया.
सुपौल में पासिंग आउट परेड : प्रशिक्षुओं को भारत-नेपाल, भारत-भूटान के सरहदी इलाकों में तैनाती के साथ-साथ देश के आतंकवाद और नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा. समारोह के बतौर मुख्य अतिथि आईजी पंकज कुमार दराद को सलामी दी. कार्यक्रम के दौरान सभी 353 जवानों को संविधान एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
"मुख्य परेड कमांडर ने कम समय और विपरीत स्थिति में बेहद उम्दा प्रदर्शन किया है. प्रशिक्षण जवानों को जिंदगी भर याद रहेगा. जिस जोश और मेहनत के साथ तैयारी की गई है. यह सराहनीय है. आरक्षियों को छह महीने की कठिन ट्रेनिंग दी गई है." - पंकज कुमार दराद, आईजी
सिलीगुड़ी के ब्रास बैंड पर झूमने लगे लोग: छठवीं बैच पासिंग आउट परेड के दौरान सीमांत मुख्यालय पटना के पाइप बैंड तथा सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी के ब्रास बैंड टीम सहित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप सेंटर मोकामा के ब्रास बैंड टीम द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया. इसके अलावे नव आरक्षियों ने आकर्षक मार्च पास्ट, टैटू ड्रिल, मलखम्भ, कमांडो ड्रिल, बिना हथियार की लड़ाई, आदि प्रदर्शन दिखाकर लोगों का मनमोह लिया.
आरक्षी को किया गया सम्मानित : पासिंग आउट परेड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सात जवानों को अधिकारियों ने सम्मानित किया. जिसमें अमन चीमा, सौरभ मिश्रा, अभिषेक, राजवर्धन सिंह, भास्कर महता, दीपक प्रसाद एवं सोनू जोशी शामिल थे. मौके पर डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, माधव चंद्र घोष, पप्पू चकमा, संजय कुमार सिंह, इंद्रवीर कुमार, हसनैन खान, राजेश कुमार सहित अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे.
प्रशिक्षु को प्रदान किया गया प्रमाण पत्र: रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र आसनपुर कुपहा में गुरुवार को आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 353 नव प्रशिक्षु को प्रमाण पत्र दिया गया. इस दौरान 18 से 20 वर्ष के 14 जवान, 20 से 25 वर्ष के 279, 25 से 30 वर्ष के 59 एवं 30 से 35 वर्ष के 01 नव प्रशिक्षु जवानों को प्रमाण पत्र दिया गया.
उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक जवान थे शामिल: 06वीं बैच पासिंग आउट परेड में उत्तर प्रदेश के 83, असम के 51, उत्तराखंड के 17, केरल के 20, जम्मू कश्मीर के 27, पश्चिम बंगाल के 72, महाराष्ट्र के 11, दिल्ली के 05, गुजरात के 13, पंजाब के 24, मध्य प्रदेश के 23, केरल के 01, झारखंड के 01, मणिपुर के 01, राजस्थान के 01, नागालैंड के 01 एवं त्रिपुरा के 01 जवान शामिल थे.
