सिवान सदर अस्पताल बनेगा मॉडल हॉस्पिटल, 36 करोड़ की मिली स्वीकृति

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 1:51 PM IST

सिवान सदर अस्पताल

बिहार सरकार की मॉडल अस्पताल परियोजना के तहत (Model Hospital Project) सिवान में भी सदर अस्पताल को मॉडल हॉस्पिटल बनाया जाएगा. जिसके लिए 36 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. जल्द ही काम भी शुरू हो जाएगा.

सिवानः बिहार के सिवान सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल (Sadar Hospital will Become Model Hospital In Siwan) बनाने की प्रशासनिक पहल शुरू हो गई है. इसके लिए सरकार ने 36 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दे दी है. इसका निर्माण मां विंध्यवासनी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जाएगा. अस्पताल को नया लुक देने का काम जल्द ही शुरू हो जायेगा. इस बात की जानाकरी सिविल सर्जन डॉ. वाईके शर्मा (Civil Surgeon Dr. YK Sharma) ने दी.

ये भी पढे़ंः सिवान सदर अस्पताल पर लगा बच्चे की अदला-बदली का आरोप, बोले परिजन- 'हमारे बेटे को किसी और को दे दिया'

सिविल सर्जन ने बताया कि सबसे पहले पहले DI बिल्डिंग और महिला वार्ड का निर्माण होगा. दूसरे चरण मे ईमरजेंसी वार्ड का निर्माण और उसके बाद पुरुष वार्ड समेत अन्य भवनों का निर्माण किया जाएगा. पूरा अस्पताल सुविधाओं से लैस होगा. भवन से लेकर बेड तक सब कुछ बिल्कुल हाई टेक होगा. यहां G+4 बिल्डिंगें बनेंगी. जिसमें अल्ट्रासाउंड , पैथोलॉजी, सीटी स्केन, बेहतर OT वगैरह का लाभ अब जिले वासियों को आसानी से मिल सकेगा.
ये भी पढ़ेंः सिवान: सदर अस्पताल भगवान भरोसे, 30 लाख लोगों के इलाज के लिए सिर्फ 37 डॉक्टर

सिविल सर्जन ने ये भी कहा कि सरकार की मॉडल अस्पताल परियोजना के तहत हर जिले में एक मॉडल अस्पताल बनाने का लक्ष्य है. सिवान के सदर अस्पताल को भी मॉडल अस्पताल बनाने के लिऐ फंड्स दिये गये हैं, जिसकी जरुरत भी महसूस हो रही थी. क्योंकि जिले के इस अस्पताल पर लगभग 32 लाख की एक बड़ी आबादी के इलाज का जिम्मा है, जिसमें सुविधा नाम मात्र की थी. अब मॉडल अस्पताल से मरीजों को अच्छी सुविधा मिलेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.