सिवान में ठेकेदार के बंद घर से 10 लाख की चोरी, पिछले महीने हुई थी बेटे की शादी

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 12:18 PM IST

हुसैनगंज थाना

सिवान में काफी दिनों से बंद पड़े एक मकान में चोरों (crime in siwan) ने कीमती सामानों पर हाथ साफ किया है. घटना को बदमाशों ने इतने शातिर तरीके से अंजाम दिया कि आस-पास के लोगों को भनक तक नहीं लगी. पढ़ें पूरी खबर...

सिवानः बिहार के सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र (Hussainganj Police Station) में एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब दस लाख रुपये के सामान की चोरी (Robbery at house in siwan) कर ली और आराम से फरार हो गए. घटना को बदमाशों ने इतने शातिर तरीके से अंजाम दिया कि आस पास किसी को भनक तक नहीं लगी. सुबह हुई तो लोगों ने घर का ताला टूटा देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया पुलिस के सघन छापेमारी अभियान में 8 अपराधी गिरफ्तार, लूट के 50 मोबाइल बरामद

पिछले महीने से ही बंद पड़ा था मकानः बताया जाता है कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम गांव निवासी एनुलहक का मकान पिछले महीने से ही बंद पड़ा था. इसी बीच बीती रात घर का ताला तोड़कर चोरों ने कीमती सामानों की चोरी कर ली. जब सुबह हुई तो आसपास के लोगों ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. तब हो-हल्ला करना शुरू किया और इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.


मकान मालिक करते हैं ठेकेदारी का कामः आपको बता दें कि घर के मालिक एनुलहक नासिक में रहकर ठेकेदारी का काम करते हैं. जिसकी वजह से उनका मकान बन्द था. सारे लोग नासिक में ही रहते हैं. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की ये घटना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. इस बात की चर्चा होने लगी की इतनी बड़ी चोरी की घटना हो गई और किसी को कानो कान खबर तक नहीं हुई.

पिछले महीने हुई थी बेटे की शादीः एनुलहक के रिश्तेदार कलामुद्दीन ने बताया कि पिछले माह एनुलहक ने अपने बेटे की शादी की थी और उसमें बहुत कीमती सामान शगुन के तौर पर मिले थे, जिसको चोरों द्वरा चोरी कर लिए गए. घर में रखे अलमारी, फ्रीज, कूलर, इनवर्टर, स्टेबलाइजर और कई महंगे सामान के साथ जेवरात और किचन में रखे चावल भी चोर उठा ले गए. चोरी की खबर मिलते ही हुसैनगंज एएसआई राकेश कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ कर मामले की जांच की.

Last Updated :Jun 22, 2022, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.