सिवान में राजद नेता रामायण चौधरी गिरफ्तार, शराब तस्करी का है आरोप

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 2:07 PM IST

सिवान में राजद नेता रामायण चौधरी गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को सफल बनाने को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में सिवान पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में राजद नेता को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

सिवान: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. इसे जमीनी स्तर पर सफल बनाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने हाल ही में समीक्षा बैठक किया था. जिसके बाद से पुलिस लगातार एक्शन मोड में है और शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में सिवान पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पुलिस ने सिवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष और तेजस्वी और तेजप्रताप के करीबी राजद नेता रामायण चौधरी को गिरफ्तार (RJD Leader Ramayan Choudhary Arrested) किया है.

ये भी पढ़ें:अवैध बालू खनन मामले में गिरफ्तार राजद नेता को पेशी के बाद भेजा गया जेल

बता दें कि बीते 23 सितंबर को सिवान के मैरवा थाना पुलिस ने मैरवा थाना क्षेत्र से शराब लदी एक ट्रक से 4 व्यक्ति और एक कार से 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस अवर निरीक्षक रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में ये गिरफ्तारी हुई थी. जहां पूछताछ के दौरान गिरफ्तार शराब तस्करों ने बयान दिया था कि ये शराब मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल निवासी और सिवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी को डिलीवरी करना था.

जिसके बाद पुलिस ने रामायण चौधरी को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की और मंगलवार की अहले सुबह मैरवा थाना पुलिस ने मुफ्फसिल थाना पुलिस के सहयोग से बरहन गोपाल गांव से रामायण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. मैरवा थाना पुलिस ने रामायण चौधरी को गिरफ्तार कर मैरवा थाना लाई, जहां कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया हैं और उसके बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा.

बता दें कि सिवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी राजद नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप के काफी करीबी हैं. जिस पर 20 से ज्यादा मामलें दर्ज हैं. रामायण चौधरी गोरेयाकोठी विधानसभा से प्रत्याशी के लिए राजद से दावेदारी किया था, हालांकि तेजस्वी यादव के कहने पर वे राजद प्रत्याशी का समर्थन कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:शिवहर में RJD नेता सहित 5 लोग शराब के नशे में गिरफ्तार, भेजे गए जेल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.