फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने शराब तस्कर की कार को टक्कर मारकर पलटा, देखें VIDEO

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 7:35 PM IST

Etv Bharat

सिवान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद शराब तस्कर का पीछा (Liquor Recoverd From Siwan) किया. पुलिस को आते देख तस्कर ने अपनी कार की रफ्तार और तेज कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई और तस्कर की गाड़ी में टक्कर मारकर पलट दिया.

सिवान: फिल्मों में आपने अक्सर पुलिस को चोर का पीछा करते हुए देखा होगा. जिसमें चोर की गाड़ी पुलिस की गाड़ी से हमेशा एक कदम आगे रहती है लेकिन अंत में चोर पकड़ा जाता है. रील लाइफ की ऐसी ही रियल स्टोरी सिवान (Reel vs Real story in siwan) में घटित हुई है. जहां सिवान का मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर शराब से लदी कार का पीछा किया (police chased liquor smuggler siwan) और अंत में कार को टक्कर मार कर पलट दिया. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी.

ये भी पढ़ें- देहरादून FRI कैंपस से लाल चंदन का पेड़ काट ले गया 'पुष्पा', प्रबंधन को भनक तक नहीं लगी

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना: मुफ्फसिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में शराब लादकर सिवान लाया जा रहा हैं. इसी क्रम में मुफस्सिल थाना पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया. लेकिन जैसे ही शराब तस्कर ने पुलिस को देखा उसने अपने कार की रफ्तार और तेज कर दी.

जिसके बाद महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हकाम हाइवे के पास महादेवा ओपी पुलिस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार हाइवे पर ही सड़क के किनारे पलट गयी. इस दौरान शराब कारोबारी कार छोड़ कर भागने में सफल रहे. मामला भले ही फिल्म के सीन की तरह स्क्रिपटेड लग रहा हो लेकिन सिवान पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 25 कार्टन शराब (police seized 25 cartons of liquor in siwan) जब्त कर लिया. हालांकि बाद में तस्कर की गाड़ी को टो करके ले जाया गया. इस दौरान पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

पुलिस की गाड़ी भी हुई क्षकिग्रस्त: शराब तस्कर का पीछा करने के क्रम में पुलिस की गाड़ी में भी हल्की सी खरोंच आई. वहीं तस्कर की गाड़ी का हाल बेहाल हो गया है. पूरे घटनाक्रम के दौरान किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस कार को शराब के साथ जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

"कार को जब्त कर लिया गया है. जिसमें 25 कार्टन शराब बरामद किया गया. जब्त कार से मालिक का पता लगाया जा रहा है जिसपर कार्रवाई की जाएगी".- विनोद कुमार सिंह, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- पुष्पा फिल्म की तर्ज पर तस्करी: टैंकर के चैम्बर में छिपा रखा था 2 करोड़ का गांजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.