सिवान में मजदूर हत्याकांड का आरोपी मुखिया आलमगीर मियां गिरफ्तार, एक साल से पुलिस कर रही थी तलाश

सिवान में मजदूर हत्याकांड का आरोपी मुखिया आलमगीर मियां गिरफ्तार, एक साल से पुलिस कर रही थी तलाश
सिवान में दबंग मुखिया आलमगीर मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पर बीते एक साल पहले मजदूर की हत्या का आरोप है. पढे़ं पूरी खबर...
सिवान: बिहार के सिवान में दबंग मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Dabang Mukhiya arrested in Siwan) है. बड़हरिया थाना क्षेत्र में दबंग मुखिया ने पिछले साल मुर्गी फार्म में काम रहे मजदूर शसमेर अली को रॉड से पीटा. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी को जिले के गौसिया हाता से गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में हारे दो प्रत्याशियों के बीच झड़प, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला, 6 जवान जख्मी
दबंग मुखिया गिरफ्तार: दरअसल, सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र में बीते 1 जनवरी 2022 को शसमेर अली नामक युवक को मामूली विवाद में लोहे की रॉड से आलमगीर मियां ने अपने 6 साथियों के साथ मिलकर एक मजदूर को पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया और नतीजा यह हुआ कि रास्ते मे बसंतपुर पहुंचते ही शमशेर अली की मौत हो गयी.
इस तरह से मजदूर की हत्या मामले में कुल सात लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया था. जिसमें आलमगीर मुखिया, चुनचुन मियां, इशरत, साजिद अली, आबिद अली, वसीम मियां, के साथ साबिर अली शामिल थे. जिसमें पुलिस ने लगातार छापेमारी करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसके बाद बीते दिन दबंग मुखिया आलमगीर मियां को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. बड़हरिया थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि 'मजदूर की मौत के बाद लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी. इसी मामले में आलगमीर मियां को पुलिस ने गौसिया हाता से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है'.
ये भी पढ़ें:LIVE VIDEO: उपद्रवियों ने सुरक्षाकर्मी के सामने ही पीठासीन अधिकारी को पीटा
