सिवान में एटीएम काटकर लाखों की चोरी, 3 महीने में दूसरी घटना

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 5:06 PM IST

Money Stolen by Cutting ATM

सिवान के तरवारा में एटीएम काटकर चोरी (Theft by Cutting ATM in Tarwara) किये जाने की घटना सामने आयी है. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

सिवान: बिहार के सिवान में हौसला बुलंद बदमाशों ने एटीएम काटकर लाखों रुपये की चोरी (Stolen by Cutting ATM in Siwan) की वारदात को अंजाम दिया. घटना जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-73 के पर स्थिति पोस्ट ऑफिस के समीप की घटना है. जहां चोरों ने इंडिया वन एटीएम (Theft from India One ATM in Siwan) को काटकर इसे पूरी तरह खाली कर दिया. हालांकि एटीएम से कितने रुपयों की चोरी (Theft of Money from ATM) हुई है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें- CCTV फुटेज ने पुलिस को भी हिला डाला.. फुल तैयारी से आए थे 'कैश वैन' लुटेरे

बताया जाता है कि शनिवार की शाम को एटीएम में 21 लाख रुपये डाले गए थे और आज एटीएम से चोरी की घटना सामने आयी है. रविवार को सुबह लोगों ने देखा कि एटीएम का गेट टूटा देखा तो इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामलें की जांच में जुट गयी.

देखें वीडियो

जीबी नगर तरवारा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि इंडिया वन एटीएम में चोरी हुई है. सूचना मिलते ही वे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामलें की जांच कर रहे है. एटीएम कर्मी से पता चला कि कल यानी शनिवार को 21 लाख रुपये डाले गए थे. कितने रुपयों की चोरी हुई है, ये बैंक कर्मी के आने के बाद ही पता चल पायेगा.

बता दें कि 3 महीने पहले भी जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के फकरुद्दीनपुर बाजार स्थित इंडिया वन एटीएम के शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. चोरों ने गैस कटर से शटर काटकर 2,33,000 की चोरी की थी और चोरों ने एटीएम में लगी सीसीटीवी और डीवीआर मॉडम भी उठा ले गये थे.

ये भी पढ़ें- ATM में कार्ड लेकर कर रहा था हेराफेरी, लोगों ने दबोचकर पुलिस को किया हवाले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.