सिवान में रिटायर्ड शिक्षक से रंगदारी की मांग- 'मास्टर साहब तोहरा से 20 लाख रुपया हमके एक हफ्ता के अंदर चाही...'

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 6:27 PM IST

Siwan

Intro:रिटायर्ड शिक्षक से अपराधियों ने पत्र के द्वारा मांगी 20 लाख की रंगदारी, नही देने पर परिवार को बम से उदाने की दी धमकीसचिन कुमारएंकर-

सिवान: बिहार के सिवान ( Siwan ) में अपराधियों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक ( Retired Teacher ) से 20 लाख रुपये की रंगदारी ( Demand 20 Lakh extortion ) मांगी है. रुपये नहीं देने पर पूरे परिवार को बम से उड़ा देने की धमकी दी है. इस घटना के बाद पूरे परिवार के लोग दहशत में हैं.

जानकारी के अनुसार, दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राघव प्रसाद के दरवाजे पर अपराधियों ने देर रात उनके घर के बरामदे में किसी विस्फोटक पदार्थ को फोड़ कर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मचा दिया. इस घटना के बाद लोग जब घर से बाहर निकले तो एक पत्र मिला, पत्र में लिखा हुआ था कि अगर 20 लाख रुपये नहीं मिले तो घर के चारो कोना पर बम लगाकर उड़ा देंगे. अपराधियों के लिखित रंगदारी वाली पत्र में एक जिंदा कारतूस भी पाया गया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सिवान में शहाबुद्दीन के करीबी जुल्फिकार अली भुट्टो की गोली मारकर हत्या

अपराधियों ने जो धमकी भरा पत्र शिक्षक के दरवाजे पर रखा था उसमें लिखा है कि 'मास्टर साहब तोहरा से 20 लाख रुपया हमके एक हफ्ता के अंदर चाही, मतलब चाही. हम कौन हैं, इससे कोई मतलब नहीं रुपया नही देने पर अंजाम भयंकर होगा. घर के चारों तरफ बम लगाकर सबको उड़ा देंगे.'

घटना के बाद राघव प्रसाद ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात की, लेकिन कुछ भी बोलने से बचती रही. वहीं इस मामले पर सीवान एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. घटना की जांच की जा रही हैं. जांच के बाद ही कुछ भी कह पाना संभव होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.