सिवान में बकरी चोरी कर भाग रहे थे चोर, भीड़ ने जमकर कूटा, वीडियो वायरल

सिवान में बकरी चोरी कर भाग रहे थे चोर, भीड़ ने जमकर कूटा, वीडियो वायरल
Thief Beaten In Siwan: सिवान में चोर की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि दोनों बकरी की चोरी कर भाग रहे थे, तभी हादसे के शिकार हो गए. इसी दौरान लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी.
सिवान: बिहार के सिवान में बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई कर दी गई. जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भादा गांव से दो युवक बकरी चोरी करके मोटरसाइकिल से भाग रहे थे, तभी सुता फैक्ट्री के पास उनका एक्सीडेंट हो गया. किसी ट्रक के धक्का लगने से वह साइड में फेंका गए. उन दोनों चोरों को हल्की चोट लगी. लोगों ने देखा तो करीब गए और शक के आधार पर उन लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान दोनों चोर भागने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद लोगों ने उन दोनों चोरों को पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी.
बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई: भीड़ में मौजूद तमाम लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की. लात-घूंसों के साथ-साथ जिनको जो हाथ लगी, उसी से कूटना शुरू कर दी. भीड़ में मौजूद लोगों में से किसी ने घटना का वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बाद में पुलिस उन दोनों को अपने साथ थाने ले गई.
दर्जनों बकरी चोरी कर चुके हैं दोनों: पकड़े गए चोर की पहचान सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के मठिया गांव के रहने वाले विकास कुमार और हाजीपुर के रहने वाले भरत कुमार के रूप में हुई है. वहीं पकड़े गए चोरों पर लोगों का इतना गुस्सा था कि लोग लगातार उन दोनों को पीटते रहे. दोनों पर दर्जनों बकरी चोरी करने का आरोप है.
"पूर्व मुखिया अजीमुल्ला के भाई की बकरी चोरी कर दोनों चोर लेकर भाग रहे थे, तभी किसी गाड़ी से टकरा गए और जब पूछताछ की गई तो भागने लगे. जिसके बाद इन्हें पकड़ा गया है. आसपास के गांव से भी काफी बकरों की चोरी हुई है"- स्थानीय
क्या बोली पुलिस?: बकरी चोरी के आरोप में पकड़े गए दो चोरों को पहले लोगो ने जमकर धुनाई की फिर पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंचे मुफ्फसिल थाना के एएसआई राहुल भारती ने बताया कि आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
