कलयुग के इन दुशासनों का क्या किया जाए? अर्धनग्न कर पीटता रहा, गिड़गिड़ाती रही महिला

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 6:33 PM IST

सीतामढ़ी में महिला को अर्धनग्न कर पाटीदारों ने पीटा

सीतामढ़ी में एक महिला को उसके ही पाटीदारों ने बीच सड़क पर अर्धनग्न कर पिटाई कर दी. इसकी शिकायत करने पहुंची महिला को थानेदार ने बाद में आने के लिए कहकर मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. जानें आगे क्या हुआ...

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले से समाज को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना (shameful incident) सामने आई है. यहां एक महिला को उसके पाटीदारों ने ही सरेराह अर्धनग्न कर पिटाई (Beaten up Half Naked ) कर दी. महिला चीखती रही... चिल्लाती रही लेकिन गांववाले तमाशबीन बने रहे. बेशर्मी की इंतहा तो तब हो गई जब इसकी शिकायत करने पहुंची महिला को शिकायत करने की बजाय पुलिस ने बाद में आने को कह दिया.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: महिला का पर्स चुराने की सजा, भीड़ ने पहले युवक को खंभा से बांधा, फिर जमकर पीटा

घर-परिवार में विवाद कहां नहीं होता है? लेकिन सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के लोहासी गांव में आपसी विवाद एक महिला की बीच सड़क पर उसके ही पाटीदारों ने पिटाई कर दी. महिला की पिटाई करने वाला कोई और बल्कि उसके अपने ही पति का भाई है.

दरअसल, यह मामला छठ पर्व के दौरान का है. हुआ यूं था कि आपसी विवाद में किसी कारणवश घर के पाटीदार महिला के बेटे को पकड़कर उसकी पिटाई करने कर रहे थे. यह देखकर उसकी मां को रहा नहीं गया और अपने लड़के को छुड़ाने का प्रयास वह करने लगी. इस बीच पाटीदार यानी लड़के के चाचा ने बच्चे की तो पिटाई की ही, साथ ही महिला को भी अर्धनग्न कर उसकी पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें- शराबी पति ने दहेज के लिए दो बच्चों से साथ पत्नी को घर से निकाला, 1 महीने के बच्चे को मां से छीना

महिला पर खूब लात-घूसे चलाए. महिला चीखती रही. चिल्लाती रही मगर वहां खड़े सैकड़ों ग्रामीण तमाशबीन बने रहे. महिला का पीएचसी में इलाज करवाया गया. बाद में जब इसकी शिकायत करने महिला थाना पहुंची तो थानेदार ने उसे बाद में आने के लिए कहकर शिकायत दर्ज नहीं की.

मगर, पिटाई की घटना का किसी ने वीडियो बना लिया था. इसके बाद वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और काफी दिनों के बाद स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया गया. इसपर बेलसंड थाने की पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.