सीतामढ़ी पुलिस को मिली सफलता, राकेश झा हत्याकांड का मुख्य शूटर पटना से गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 12:46 PM IST

सीतामढ़ी

सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. उसने राकेश झा हत्याकांड के मुख्य शूटर को पटना से गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड को लेकर सीतामढ़ी पुलिस पर भारी दवाब था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे आईजी को कांड में कारवाई का निर्देश दिया था. पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. उसने बजरंग दल (Bajrang Dal) के नेता राकेश झा हत्याकांड (Rakesh Jha Murder Case) के मुख्य शूटर राणा को पटना से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार राणा एक दर्जन हत्याओं, आर्म्स एक्ट और रंगदारी सहित कई मामलों में वांछित था. इस मामले को लेकर पुलिस पर भारी दबाव था. यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था.

इन्हें भी पढ़ें- अपराधियों ने युवक के सीने में दागी गोली, पुलिस ने कहा- मामला है संदिग्ध

ज्ञात हो कि अपराधियों ने भारत-नेपाल की सीमा पर बैरगनिया में राकेश झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस के समक्ष शव को रखकर जमकर हंगामा किया था. हत्याकांड को लेकर पूर्व मंत्री देवेश चंद्र ठाकुर की पहल के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईजी से सीधे बात कर इस कांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. इसके बाद सीतामढ़ी पुलिस हरकत में आई.

'अमन परासर उर्फ राणा बजरंग दल के नेता राकेश झा हत्याकांड के मुख्य शूटर है. इस पर हत्या सहित 12 मामले दर्ज हैं. राणा के खिलाफ स्पीडी ट्रायल करवा न्यायालय से सजा दिलाई जायेगी. राणा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.' हर किशोर राय, एसपी, सीतामढ़ी

एसपी हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि राणा ने ही राकेश को गोली मारी थी. राणा की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. हत्याकांड में मुख्य शूटर बैरगनिया थाना क्षेत्र के पंचटकी राम गांव निवासी अजय सिंह का पुत्र अमन परासर उर्फ राणा पर हत्या सहित 12 मामले दर्ज हैं. राणा पर पड़ोसी जिले मुजफ्फरपुर में भी आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. एसपी ने आगे कहा कि क्यूआरटी के सहयोग से एसआई सुबोध कुमार और बैरगनिया थाना अध्यक्ष रणवीर झा ने पुलिस बल के साथ मिलकर राणा को गिरफ्तार किया.

इन्हें भी पढ़ें-जनता दरबार से बाहर निकलने पर बोले शिक्षक- मेरी बात नहीं सुन रहे थे मुख्यमंत्री, इसीलिए हो गई बहस

एसपी हर किशोर राय ने आगे कहा कि राकेश हत्याकांड के बाद जब पुलिस राणा की तलाश कर रही थी, इसी दौरान उसने पंपलेट के माध्यम से फर्नीचर दुकानदार जितेंद्र कुमार से 10 लाख की रंगदारी की मांग की थी. वहीं, सीमेंट व्यवसायी राजेश कुमार से 30 लाख रुपए मांगे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.