सीतामढ़ी में बूथ संख्या-200 पर 1 अक्टूबर को पुनर्मतदान, बोगस वोटिंग को लेकर हुआ था बवाल

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 4:39 PM IST

सीतामढ़ी

सीतामढ़ी (Sitamarhi) में नानपुर प्रखंड के मझौरा गांव के बूथ संख्या 200 पर 1 अक्टूबर को पुनर्मतदान होगा. बोगस वोटिंग को लेकर हुए बवाल के बाद चुनाव रद्द हुआ था. पढ़ें रिपोर्ट..

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में बीते बुधवार को पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर दूसरे चरण का मतदान चोरौत और नानपुर प्रखंड में हुआ था. नानपुर प्रखंड के मझौरा गांव के बूथ संख्या 200 पर मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों ने दो ईवीएम (EVM) को तोड़ दिया गया और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की गई. दोनों प्रखंडों में मझौरा के बूथ संख्या 200 को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में बोगस वोटिंग को लेकर बवाल, EVM भी क्षतिग्रस्त, DM ने कहा- फिर से होगा मतदान

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने नानपुर प्रखंड के मझौरा गांव स्थित बूथ संख्या 200 पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. डीएम के निर्देश पर सात असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी कर ली गई. वहीं, बुधवार की देर रात और गुरुवार को लगातार छापेमारी में पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

देखें वीडियो

पुलिस सूत्रों की मानें तो ईवीएम तोड़े जाने के मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मामले को लेकर डीएसपी पुपरी और एसपी सीतामढ़ी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है, पुलिस सूत्रों ने बताया कि ईवीएम जाने के मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है. मामले को लेकर जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव के हवाले से डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले में संलिप्त लोगों को जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी के चोरौत और नानपुर प्रखंड में मतदान जारी, लगी है लंबी कतारें

नानपुर प्रखंड के मझौरा गांव के बूथ संख्या 200 पर बीते बुधवार को मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की गई थी. साथ ही असामाजिक तत्वों के द्वारा ईवीएम को भी तोड़ दिया गया था, जिसके बाद जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने मतदान को रद्द कर दिया था.

वहीं, जिला अधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 1 अक्टूबर को पुनः मतदान कराने का निर्देश जारी किया है. डीपीआरओ के हवाले से जिला अधिकारी ने कहा है कि मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. अब मतदान केंद्रों पर किसी भी हाल में निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.