सीतामढ़ी में JDU के '15 साल बेमिसाल' कार्यक्रम का आयोजन, गिनाई नीतीश सरकार की उपलब्धियां

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 9:48 PM IST

JDU 15 Sal Bemisal program

सीतामढ़ी में जदयू के '15 साल बेमिसाल कार्यक्रम' का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान समेत तमाम नेता मौजूद रहे. इस दौरान नीतीश सरकार की उपलब्धियां (Achievements of Nitish Government) गिनायी.

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने जदयू के '15 साल बेमिसाल' (JDU 15 Sal Bemisal) कार्यक्रम आयोजित किया. जो कि आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन गोट बाजपट्टी में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने किया. मुख्य अतिथि के तौर पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (JDU State President Umesh Singh Kushwaha) और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान (Minority Welfare Minister Mohd. Jama Khan) समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और राजद पर जमकर हमला किया.

ये भी पढ़ें- वैशालीः परिजनों का दावा- 'शराब पीने से हुई मौत', पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही इंतजार

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा 15 वर्ष पहले बिहार में अशांति (Unrest in Bihar 15 Years Ago), अराजकता और असुरक्षा का खौफनाक मंजर था. सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आधारभूत संरचना का अभाव था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में समावेशी विकास का कार्य हुआ. न्याय के साथ विकास हुआ और सभी वर्गों को भागीदारी मिली. हमारी सरकार ने गांधी, अंबेडकर, लोहिया ,जेपी और कर्पूरी ठाकुर के विचारों एवं आदर्शों को अपने कार्यों के द्वारा जमीन पर उतारने का पहल किया. मजबूत लोकतंत्र के लिए पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण का प्रावधान लागू किया गया और शराबबंदी का ऐतिहासिक कदम उठाया गया. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के कल्याण के लिए अनेक लाभकारी योजनाओं को लागू किया गया.

देखें वीडियो
वहीं, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह सीतामढ़ी जिले के प्रभारी मंत्री मो जमा खान ने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अनेक लाभकारी योजनाओं लागू करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने पर 10000 और इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण करने पर 15000 तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है और छात्रावास की सुविधाएं भी उपलब्ध है. बेरोजगारों के लिए ऋण की योजनाएं लागू किया गया है और तलाकशुदा महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं को 50% का आरक्षण देकर मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. यह देन नीतीश कुमार की है. प्रदेश में जंगलराज समाप्त करके कानून का राज स्थापित किया गया. कोरोना महामारी को रोकने के लिए बिहार सरकार की अहम भूमिका रही. पूरे भारत में बिहार ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा लोगों को टीकाकरण का लाभ मिला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं राज्य के खजाने पर पहला अधिकार जनता का है. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों, महामारी पीड़ितों के कल्याण के लिए राज्य का खजाना अर्पित करने का काम किया.

विधान परिषद के उप नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि विकसित बिहार के सात निश्चय कार्यक्रम, आरक्षित रोजगार महिलाओं को अधिकार, हर घर बिजली, हर घर नल का जल ,घर तक पक्की गली नाली ,शौचालय का निर्माण घर का सम्मान समेत अनेकों योजनाओं को लागू किया गया.

विधान पार्षद रामेश्वर महतो ने कहा कि सरकार ने पर्यावरण संतुलन के लिए जल जीवन हरियाली की शुरुआत कर वैश्विक संकट के निदान का मार्ग प्रशस्त किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्य एवं प्रयास से ही बिहार में आज आधारभूत संरचना सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ा है और बिहार विकसित राज्यों की कतार में पहुंचने की स्थिति में आ गया है.

ये भी पढ़ें- फर्जी मतदान रुका.. लेकिन फर्जीवाड़ा जारी, बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा रखते ही अकाउंट खाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.