अपराधियों ने सरेशाम युवक को मारी गोली, पूछताछ में पुलिस को पीड़ित पर ही शक

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 10:03 PM IST

अपराधियों ने युवक को मारी गोली

सीतामढ़ी में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में घायल युवक को भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सीतामढ़ी: बिहार के सितामढ़ी जिले (Crime in Sitamarhi) में एक तरफ पुलिस जहां अपराध मुक्त जिला बनाने का बड़े-बड़े दावे कर रही है. वहीं अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लगातार अपराधी शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से घटनास्थल से फरार हो जाते हैं. ताजा घटना शुक्रवार की शाम की है. बसवरिया मुहल्ले (Basavaria Mohalla in Sitamarhi) में एक युवक को अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण का मतदान जारी, कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

मेहसौल ओपी क्षेत्र स्थित बसवरिया मुहल्ले की यह घटना बताई जा रही है. युवक की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया गांव निवासी अनिल कुमार झा के पुत्र हिमांशु कुमार झा के रूप में की गई है. घटना के बाद दो युवकों ने उसे नंदीपत मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

जख्मी हिमांशु ने बताया आज वह सीतामढ़ी आया था और किसी से मिलने बसवारिया प्लाई फैक्ट्री के पास खड़ा था. इसी बीच एक युवक आकर उसे गोली मारकर वहां से फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर उसके पहचान के दो युवक उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- 'मुखिया फेम' रितु जायसवाल के पति लड़ सकते हैं पंचायत चुनाव, जानें कौन हैं अरुण कुमार

घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने जख्मी युवक से पूछताछ की. हालांकि पुलिस पूछताछ से संतुष्ट नहीं दिख रही थी. बता दें कि युवक पूछताछ के क्रम में जिस तरह से जवाब दे रहा था वह स्वयं में संदेह उत्पन्न कर रहा है. वहीं मामले को लेकर विकास कुमार राय ने कहा कि मामले की छानबीन में जो भी दोषी होगा पुलिस कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी के किसानों का होगा भला, रीगा चीनी मिल को लेकर गन्ना विकास मंत्री ने की बैठक, दिए कई निर्देश

ये भी पढ़ें- RJD स्टार प्रचारकों की लिस्ट पर बरसे तेज प्रताप.. पूछा- मां और दीदी का नाम क्यों नहीं?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.