थाने के चौकीदार ने दलित महिला को डायन बताकर सरेआम पीटा, खाकी ने भी नहीं सुनी फरियाद

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 6:55 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 4:30 PM IST

पीड़ित महिला

सीतामढ़ी में बेला थाने के चौकीदार बिंदेश्वर ने एक दलित महिला की सरेआम डायन बताकर खूब पिटाई की और मारने की धमकी दी. इस बात की शिकायत लेकर जब पीड़ित महिला थाने पहुंची तो इसकी फरियाद नहीं सुनी गई....

सीतामढ़ीः बिहार में डायन बताकर महिला को पीटने का मामला आए दिन सुनने को मिल ही जाता है. ताजा मामला बेला थाना क्षेत्र के मुजौलिया गांव (Mujolia Village) का है. जहां थाने के चौकीदार ने दलित महिला (Dalit women) को डायन बताकर सरेआम उसकी पिटाई की. मामले को लेकर जब पीड़ित महिला थाने पहुंची तो वहां उसकी शिकायत सुनने से इंकार कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः सारण: डायन का आरोप लगाकर महिला की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

बेला थाना क्षेत्र के मुजौलिया गांव निवासी रविंद्र पासवान की पत्नी मंजू देवी अपने पति और बच्चों के साथ शुक्रवार को जिला समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंची. जहां महिला ने बताया कि बेला थाने में पदस्थापित चौकीदार बिंदेश्वर अपनी पुत्री का बीमार होने के बावजूद इलाज नहीं करवाता है. उसका झाड़-फूंक करवाता है.

देखें वीडियो

इसी बीच बिंदेश्वर ने महिला मंजू देवी को डायन बताकर सरेआम ग्रामीणों के सामने उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित ने बताया कि चौकीदार बिंदेश्वर ने सैकड़ों ग्रामीणों के बीच एक साधु से उसकी ओझाई करवाई और उसके साथ मारपीट भी की गई.

ये भी पढ़ेंः नालंदा: डायन का आरोप लगाकर बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई

चौकीदार बिंदेश्वर और उसके परिवार के लोगों ने महिला को मैला पिला देने की भी धमकी दी है. महिला के पति ने चौकीदार बिंदेश्वर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर समय से पुलिस चौकीदार पर कार्रवाई नहीं करती है तो वो उनके और उनके परिवार की हत्या करवा कर नो मैंस लैंड में फेंक देगें. चौकीदार हमेशा इसको लेकर उन्हें धमकी भी देता है.

note: ऐसी किसी भी घटना की जानकारी देने और किसी भी तरह की मदद के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

Bihar police Helpline Number- 1860 345 6999

Police Help Line Phone No- 0612-2217900

Police Help Line Toll Free No- 1860-345-6999

Last Updated :Oct 9, 2021, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.