हैवान पति ने पत्नी और दूधमुंहे बच्चे को जलाकर मारने का किया प्रयास

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 7:33 PM IST

Sitamarhi crime news

बिहार के सीतामढ़ी में एक पति ने अपनी पत्नी और दूधमुंहे बच्चे को जलाकर मारने का प्रयास किया है. फिलहाल दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी: सूबे के सीतामढ़ी के बथनाहा प्रखंड (Bathnaha Block) क्षेत्र के रनौली पंचायत (Ranauli Panchayat) के रनौली गांव में पत्नी व दूधमुंहे बच्चे को जलाकर मारने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि समय रहते परिजनों ने पीड़िता को इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- 4 साल की बच्ची का हत्यारा गिरफ्तार, मासूम के साथ किया था दुष्कर्म

जानकारी के अनुसार बीते दो वर्ष पूर्व रनौली निवासी गगनदेव महतो उर्फ गन्नू महतो के पुत्र नंदू महतो ने गांव के ही रघुनाथ कुमारी की पुत्री राधा कुमारी से प्रेम कर शादी किया था. वहीं शादी के बाद दिल्ली में पति-पत्नी साथ रह रहे थे, जहां बीते दो माह पूर्व एक पुत्र का जन्म भी हुआ था.

यह भी पढ़ें- पारिवारिक कलह से तंग आकर बच्चों संग पानी भरे गड्ढे में कूदी महिला, दो की मौत

वहीं बीते 8 अक्टूबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए परिवार गांव रनौली लौटा था. ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन हुई, जिसको लेकर पति नंदू ने अपने पत्नी व दूधमुंहे बच्चे को जलाने का असफल प्रयास किया.

वहीं अधजले अवस्था में परिजनों ने स्थानीय झोला छाप चिकित्सकों से इलाज भी कराया. लेकिन स्थिति को बिगड़ते देख परिजनों ने सीतामढ़ी बरियारपुर स्थित बुद्धा अस्पताल में मां और बच्चे को भर्ती कराया.

मामले को लेकर स्थानीय थाने में पीड़िता के पिता रघुनाथ महतो ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है. आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री को जलाकर हत्या करने की साजिश की गई है. आवेदन में नंदू पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नंदू लगातार उनकी पुत्री के साथ मारपीट भी करता था. वहीं थानाध्यक्ष बथनाहा पंकज कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता ने आवेदन दिया है. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

नोट: ऐसे मामलों की पुलिस से शिकायत के लिए इन नंबरों 100 , 18603456999 पर संपर्क करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.