सीतामढ़ी में जुलूस रुकवाने गए दारोगा को मुखिया समर्थकों ने की पिटाई, एक दर्जन लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 10:32 AM IST

सीतामढ़ी में पुलिस की पिटाई

सीतामढ़ी में जीत के बाद जुलूस निकाल रहे मुखिया समर्थकों ने पुलिस कर्मी पर हमला बोल दिया. मुखिया समर्थकों ने पुलिस कर्मी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ी: बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार जिला प्रशासन को निशाना बनाया जा रहा है. बीते बुधवार को मतगणना के दौरान असामाजिक तत्वों ने जहां ईवीएम को तोड़ दिया. वहीं पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई भी की गई. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है. वहीं मुखिया की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव की वोटिंग से पहले दो पक्षों में हिंसक झड़प, बीच-बचाव करने पहुंचे ASI घायल

चुनाव आयोग की ओर से जीते के बाद डीजे और जुलूस निकालने पर रोक लगाया गया है. वहीं जिले के नानपुर प्रखंड के गौरी गांव में नवनिर्वाचित मुखिया के समर्थकों की ओर से जीते के बाद डीजे बजाते हुए जुलूस निकाला जा रहा था. इसी दौरान पुलिस जुलूस पर रोक लगाने पहुंची. इस दौरान मुखिया के समर्थकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. समर्थकों ने एक सहायक निरीक्षक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

देखें ये वीडियो

देर शाम पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद जिले के आलाधिकारी कार्रवाई में जुटे. बताया जा रहा है कि शनिवार को विजय जुलूस निकाला गया था. कोविड 19 के कारण चुनाव आयोग की ओर से डीजे और जुलूस पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है लेकिन इसके बावजूद गौरी गांव में जीत के जश्न में डीजे बजाते हुए जुलूस निकाला गया.

जब इस पर रोक लगाने के लिये पुलिस पहुंची तो समर्थकों ने खदेड़ दिया. इस मामले में सहायक निरीक्षक आरके यादव के बयान पर नानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इस संबंध में पुपरी एसडीपीओ प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी जुलूस में डीजे नहीं बजाना है और न ही कोविड-19 का उल्लंघन करना है.

एसडीपीओ ने कहा कि जीत के बाद मुखिया जोगिंदर मंडल के समर्थक कोविड-19 की धज्जियां उड़ाते हुए डीजे बजा रहे थे. पुलिस कर्मियों के द्वारा रोके जाने पर मुखिया समर्थकों ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया. इस मामले की जानकारी मिलते ही कार्रवाई करते हुए अब तक एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही मुखिया की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मुखिया को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसडीपीओ ने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर मामले में जो भी शामिल थे, सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पुलिस पर हमला करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और मोबाइल फोन बरामद

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.