शेखपुरा: कार चोरी कर भाग रहे थे बदमाश, रास्ते में पलटा तो गड्ढे में छोड़कर भागे

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 10:25 PM IST

शेखपुरा में पलटी कार

शेखपुरा जिले में चोरों ने बीती रात एक कार चोरी कर ली. जहां भागने के क्रम में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसके बाद चोरों ने कार को गड्ढे में छोड़कर फरार हो गये. पढ़ें पूरी खबर...

शेखपुरा: बिहार (Bihar) के शेखपुरा (Shiekhpura) जिले में इन दिनों वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं. वाहन चोर (Car Theft) बिना किसी भय के घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के शेखोपुर बाजार का है. जहां बीती रात वहान चोरों ने एक कार चोरी कर लिया. वाहन लेकर भागने के क्रम में रामपुर सिंडाय गांव के पास चोर का संतुलन बिगड़ गया. जिससे कार एक गड्ढे में गिर गयी. जिसके बाद चोर वाहन छोड़कर वहां से फरार हो गये.

ये भी पढ़ें:स्कॉर्पियो चोरी मामला: JDU नेता ने BJP सांसद का लिया नाम, कहा- नहीं हुई कार्रवाई तो दे देंगे जान

इधर, बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने कार को गड्ढे में गिरा देखा. जिसके बाद कार के गड्ढे में गिरे होने की खबर क्षेत्र में फैल गयी. उधर दूसरी ओर शेखोपुर सराय प्रखंड के निमी गांव निवासी गाड़ी मालिक डॉ.आनंद जय किशन को कार गायब होने की सूचना मिली.

वो लोग कार की खोजबिन कर ही रहे थे कि इसी बीच सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली की एक कार बरबीघा प्रखंड अंतर्गत मिशन ओपी क्षेत्र रामपुर सिंडाय गांव के पास गड्ढे में गिरी पड़ी है.

जब डॉ.आनंद रामपुर सिंडाय आकर देखा तो गड्ढे में गिरी कार उन्हीं की थी. ‌इस संबंध में उन्होंने बताया कि आधी रात को किसी ने मेरी गाड़ी को चुरा कर ले जा रहा था. तभी हादसा होने के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया होगा.

वहीं कार मिलने की सूचना मिलने के बाद मिशन ओपी पुलिस ने जेसीबी की सहायता से गड्ढे से कार को निकलवा कर अपने कब्जे में ले ली. मिशन ओपी प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया होने के बाद कार मालिक को गाड़ी दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:औरंगाबाद: देव से एक ही रात में तीन बोलेरो चोरी, चोरों की तालाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.