तेजस्वी ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- 'उनके लिए महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा बन गयी है'

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 11:06 PM IST

तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शेखपुरा के बरबीघा प्रखंड के एसकेआर कॉलेज मैदान में महंगाई का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने जदयू पर तंज कसा है. पढ़ें रिपोर्ट...

शेखपुराः बिहार में भाजपा (BJP) के लिए महंगाई पहले डायन थी, किंतु अब उन्हीं की राज में महंगाई महबूबा बन गयी है. उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बरबीघा प्रखंड के एसकेआर कॉलेज मैदान (SKR College Field) में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉ. श्री कृष्ण सिंह की जयंती पर आयोजित सभा में कही. उन्होंने कहा कि नीतीश जी अपने आप को सबसे ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री रहने वाले व्यक्ति बता रहे हैं. लेकिन कोई व्यक्ति बड़ा नहीं होता, बल्कि समाज बड़ा होता है.

यह भी पढ़ें- 'लालू जी हमें दे दीजिए अपना आशीर्वाद, तेजस्वी तो तेजप्रताप को भी नहीं संभाल पा रहे हैं'

उन्होंने कहा कि हम कढ़ाई, पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और शिक्षा जैसे मूलभूत समस्याओं को लेकर आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं. हमने 2020 के विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया, उस पर भाजपा और एनडीए गठबंधन के लोग उपहास कर रहे थे. तेजस्वी ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत सिर्फ लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है. बल्कि इन योजनाओं के तहत सरकारी राशि की सरेआम लूटपाट की जा रही है.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट में दो लाख करोड़ रुपये का घोटाला किए जाने की बात सामने आई है. लेकिन इसे लीपापोती करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज बहुत ही शुभ दिन है, हम यहां श्री बाबू की जयंती मना रहे हैं और हमारे पिताजी लालू जी आज अस्पताल से बाहर निकल कर पटना लौट रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमें तो आप लोगों ने आशीर्वाद दे ही चुका था. लेकिन शाम 4 बजे के बाद जिस तरह से खेल खेला गया, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. उन्होंने कहा कि किंतु बहुत जल्द ही नीतीश सरकार जाने वाली है. क्योंकि वैशाखी से कोई ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती है.

बता दें कि बरबीघा में डॉ.श्रीकृष्ण सिंह की जयंती भव्य समारोह के बीच मनाई गई. जिसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर किया. आगत अतिथियों का स्वागत शेखपुरा विधायक विजय सम्राट एवं श्रीबाबू के प्रपौत्र अनिल शंकर सिन्हा ने प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉ.श्रीकृष्ण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि श्री बाबू ने सीमित संसाधनों में अनेकों काम किया. जिसके लिए वे हमेशा के लिए याद किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि बरौनी फर्टिलाइजर, राजेंद्र पुल, सिंदरी कारखाना जैसे अनेकों अन्य अखंड बिहार में जो काम किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता. इन्होंने श्री बाबू को आधुनिक बिहार का निर्माता बताते हुए कहा कि श्री बाबू ऐसे नेताओं में एक थे, जिन्होंने सभी जाति धर्म और संप्रदाय के लोगों को लेकर एक साथ आगे बढ़ने का काम किया. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष को नई दिशा एवं दशा देने का भी काम किया. श्री बाबू आजीवन मुख्यमंत्री रहे.

समारोह को संबोधित करते हुए विजय सम्राट ने कहा कि श्री बाबू जैसे महान नेता आज कदापि जीवित रहते तो बिहार की दुर्गति नहीं होती. उन्होंने कहा कि श्री बाबू ने जाति एवं धर्म से हमेशा ऊपर उठकर आम लोगों के हितों के लिए ही काम किया. जमींदार परिवार में रहते हुए भी उन्होंने छुआछूत एवं जमींदारी प्रथा को खात्मा की कथा तथा दलितों को देवघर के मंदिर में प्रवेश कराने के लिए जो संकल्प लिया था, उसे पूरा कर दिखाया. उन्होंने भीड़ से उत्साहित होते हुए कहा कि आज इस कार्यक्रम में कारवां को देखने से ऐसा लग रहा है कि लोग वास्तव में वर्तमान केंद्र एवं बिहार सरकार से ऊब चुके हैं. महंगाई जिस तरह से आसमान छूती जा रही है उससे गरीब एवं मध्यमवर्गीय लोग काफी परेशान हो चुके हैं. गरीबों के चूल्हे तक नहीं जुट पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लालू के बयान पर बिहार में बवाल, भक्तचरण दास को कहा था 'भकचोन्हर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.